Acid Attack News: उत्तर प्रदेश के मऊ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी शादी से कुछ दिन पहले 25 वर्षीय रीमा (बदला हुआ नाम) जो बैंक से घर लौट रही थी, पर एसिड अटैक कर दिया गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार रास्तें में बाइक सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया। उनमें से एक ने कहा, “अगर तुम मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं हो सकती।”
खुद ही सारी तैयारियां कर रही थी युवती
ऐसा कहते हुए बाइक सवार में से एक ने उस पर तेजाब फेंक दिया। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता और उसका परिवार उसकी शादी की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा था। रीमा खुद ही सारी तैयारियां कर रही थी, क्योंकि उसके पिता की मौत हो चुकी थी और उसका भाई छोटा है।
यह भी पढ़ें – कौशांबी : दलित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी, मामला दर्ज
आरोपी राम जनम सिंह पटेल, जो रीमा का रिश्तेदार था, उसकी शादी किसी और से तय होने के सख्त खिलाफ था।गुरुवार को जब वह बैंक से 20,000 रुपये निकालकर घर लौट रही थी, तो उसने 27 मई को होने वाली उसकी शादी रोकने के इरादे से उस पर तेजाब फेंक दिया।
अस्पताल में फिलहाल चल रहा इलाज
रिपोर्ट के अनुसार हमले में युवती का चेहरा, कंधा, गर्दन और शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह जल गया। उसे गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया। 60 प्रतिशत जलने के कारण उसका आजमगढ़ के ग्लोबल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें – पब्लिक वूमन टॉयलेट के बाहर खड़े थे दो शख्स, लोगों ने हटने को कहा तो बौखलाए और फिर…, चौंका रही घटना
राम जनम और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है। बाद में उसने पुलिस को बताया कि वह उसकी पीठ पर तेजाब फेंकना चाहता था ताकि उसकी शादी रद्द हो जाए और वह रीमा से शादी कर सके।
पिछले महीने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के कथित विवाहेतर संबंध के संदेह के कारण अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब फेंक दिया था।
