उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अपराधियों ने योगी आदित्यनाथ सरकार की नाक के नीचे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अब राज्य के इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भदवां मे बृहस्पतिवार की देर शाम सपा नेता और पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार यादव उर्फ बबलू की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान बबलू को शाम को दो-तीन लोग घर से बुलाकर गांव के बाहर ले गये और बातचीत करते-करते गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
तोमर ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस दलों को लगाया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे का कारण आने वाले पंचायत चुनाव से संबंधित जान पड़ता है। राजकुमार यादव समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। सपा नेता की मौत की खबर मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, अंशुल यादव, रघुराज सिंह आदि अन्य नेता व कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे।
जिलाध्यक्ष राजकुमार उर्फ बबलू यादव की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ ऑडियो लगने से सभी रहस्य जल्द खुलने की संभावना हो गई है। राजकुमार यादव ने 2015 के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत भदमा सावरान का प्रधान बनने के पश्चात क्षेत्र में अच्छी छवि बनाई जिससे फिर से चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे थे। इससे चुनावी रंजिश होने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।हत्या के शिकार हुए सपा नेता राजकुमार यादव अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। शादी होने के बाद पुत्री आराध्या हुई जो चार साल की है।
आपको बता दें कि राज्य में 3 दिन के अंदर 2 सपा नेताओं की हत्या हो चुकी है। इससे पहले सोमवार (01-02-2021) की देर रात 50 साल के बाला यादव की हत्या जनपद में सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर कर दी थी। ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात से रेलवे परिसर में हड़कंप मच गया था। इस बड़ी हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार भी हो गये थे।
