US Journalist Shot Dead: फिलाडेल्फिया के पत्रकार, वकील और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता जोश क्रूगर की सोमवार सुबह सीने में सात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीएनएन ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से अपनी सनसनीखेज रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने इस खबर की पुष्टि है कि प्वाइंट ब्रीज़ स्थित घर पर 39 वर्ष के जोश क्रुगर को सोमवार लगभग 1:29 बजे छाती और पेट में सात बार गोली मारी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोली लगने के 45 मिनट बाद तक जिंदगी के लिए जूझते रहे जोश क्रूगर, मर्डर केस में कोई सुराग नहीं
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिलाडेल्फिया के पत्रकार और कार्यकर्ता जोश क्रूगर को घर में घुसकर गोली मारी गई। लगभग 45 मिनट तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद पेन प्रेस्बिटेरियन अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलाडेल्फिया पुलिस ने कहा है कि फिलहाल इस हत्याकांड में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हत्या में इस्तेमाल कोई हथियार बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों का जल्द ही पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जोश क्रूगर ने जताई थी खतरे की आशंका, पुलिस में की थी धमकियों और घर पर हमले की रिपोर्ट
एबीसी शिकागो की रिपोर्ट के मुताबिक, जोश क्रूगर के दोस्तों ने कहा है कि हाल ही में उन्होंने काम को लेकर मिल रही धमकियों के बारे में ऑनलाइन पोस्ट किया था। इस साल अगस्त महीने के अंत में उनके घर में तोड़फोड़ के बाद उन्होंने पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इस घटना के बारे में बताते हुए क्रूगर ने खतरे के बारे में पुलिस को बताया था। साल 2014 और 2015 में पेंसिल्वेनिया में समाचार पत्र कमेंट्री के लिए सोसाइटी ऑफ प्रोफेशनल जर्नलिस्ट्स का पुरस्कार जीतने वाले क्रूगर की हत्या को लेकर पत्रकारों की सुरक्षा करने वाली समिति ने भी एक बयान जारी किया है।
एक पत्रकार के रूप में समाजिक क्षेत्र के कई क्षेत्रों को जोश क्रूगर ने कवर किया
हाल ही में, जोश क्रूगर ने एक पत्रकार के रूप में काम करते हुए द फिलाडेल्फिया सिटीजन और द फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर जैसे प्रकाशनों में एलजीबीटीक्यू+ अधिकार, बेघर लोगों की दिक्कतों, एचआईवी संक्रमण, जुआ और नशे की लत जैसे विभिन्न मुद्दों को कवर किया। उनकी वेबसाइट और लिंक्डइन के अनुसार, उन्होंने फिलाडेल्फिया शहर के लिए भी पांच साल तक काम किया। इससे पहले, उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बेघर लोगों की सेवाओं के कार्यालय और मेयर के कार्यालय के साथ जुड़कर भी काम किया।