US News: अमेरिका में वेब सीरीज मनी हाइस्ट के प्लॉट की तरह एक ऐप्पल स्टोर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने एक बाथरूम के जरिए एप्पल स्टोर में घुसने का रास्ता बनाया और 5 लाख डॉलर यानी करीब 4.10 करोड़ रुपए कीमत के 436 आईफ़ोन पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एप्पल स्टोर तक पहुंचने के लिए बाथरूम की दीवार में एक सुरंग बना दिया था।

पड़ोस के कॉफी शॉप के जरिए एप्पल स्टोर में घुसपैठ

सिएटल के स्थानीय समाचार चैनल किंग 5 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने पहले सिएटल कॉफी शॉप में सेंध लगाई और फिर एप्पल स्टोर के पिछले कमरे तक पहुंचने के लिए बाथरूम की दीवार में छेद कर दिया। चोरों ने पड़ोस की कॉफी शॉप का इस्तेमाल कर एप्पल स्टोर की सुरक्षा प्रणाली को धता बता दिया। एप्पल के क्षेत्रीय खुदरा प्रबंधक एरिक मार्क्स ने खुलासा किया कि घटना के बाद सुबह उन्हें एक कॉल आया तो वह चौंक गए।

Apple की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया

मार्क्स ने किंग 5 न्यूज को बताया, “मुझे कभी संदेह नहीं होता क्योंकि हम एप्पल स्टोर के आसपास ही थे। किसी को भी सोचना पड़ सकता है कि उन लोगों ने कैसे मॉल लेआउट तक पहुंच बनाई।” सिएटल पुलिस ने चोरी की वारदात की पुष्टि की। पुलिस ने कहा कि पास की दुकान का इस्तेमाल ऐप्पल स्टोर तक पहुंचने के लिए किया गया था। दूसरी ओर Apple ने चोरी की घटना के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। कंपनी आमतौर पर स्टोर की चोरी पर कोई टिप्पणी नहीं करता है।

कॉफी शॉप के CEO माइक एटकिंसन ने ट्विटर पर दी जानकारी

कॉफी शॉप के सीईओ माइक एटकिंसन ने भी ट्विटर पर चोरों की ओर से एप्पल स्टोर के बाथरूम में बनाए गए टनल की एक तस्वीर के साथ घटना के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने बताया, “दो आदमी हमारे खुदरा दुकानों में से एक में घुस गए। हमारी दुकान के बाथरूम की दीवार में एक छेद बनाकर उन्होंने अगले दरवाजे से एप्पल स्टोर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद सिएटल कॉफी शॉप को अपने तालों को बदलने के लिए करीब एक हजार डॉलर खर्च करने पड़े। वहीं बाथरूम की मरम्मत पर भी लगभग इतना ही खर्च करना पड़ा।

अंदर के लोगों पर पुलिस और दुकानदारों को शक

सिएटल पुलिस इस आपराधिक घटना की जांच कर रही है। एल्डरवुड मॉल अपने एप्पल स्टोर में चोरी की जांच में पुलिस की मदद कर रहा है। सिएटल के किंग 5 न्यूज के मुताबिक अपराध की स्पीड और एक्यूरेसी ने एटकिंसन सहित कुछ लोगों को विश्वास दिलाया है कि यह अंदर के आदमी का काम हो सकता है। हैरत की बात यह मानी जा रही है कि चोरी की ऐसी वारदात आमतौर पर बड़ी रकम या काफी कीमती सामानों को लेकर ही सामने आती है।