IAS अधिकारी दिव्यांशु सिंघल ने UPSC की तैयारी के लिए पहले ही रणनीति बना ली थी। यही वजह रही कि उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC क्लियर कर लिया और उन्हें AIR 60 रैंक प्राप्त हुई थी। दिव्यांशु की कहानी कई लोगों को प्रेरणा दे सकती है। दिव्यांशु का मानना है कि हर व्यक्ति को इस परीक्षा के लिए अपनी रणनीति बनानी चाहिए और कैंडिडेट्स अक्सर दूसरों की बातें सुनते हैं जो ठीक नहीं है।
दिव्यांशु का मानना है, UPSC की तैयारी के लिए आपको अपनी रणनीति खुद बनानी होगी। किसी दूसरे की बातों में आकर आप अपनी रणनीति न बनाएं। अपनी क्षमताओं के हिसाब से आप तैयारी कर पाएंगे। ज्यादातर लोग आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करते हैं ऐसे में खुद को सकारात्मक रखकर तैयारी करें। वे कहते हैं जहां भी आपको अपनी रणनीति बदलने की जरूरत पड़े, उसे जरूरत के हिसाब से बदल लें।
दिव्यांशु ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘UPSC का सिलेबस कई बार ज्यादा होने से कैंडिडेट्स परेशान हो जाते हैं। इसके लिए आप नोट्स भी बना सकते हैं। नोट्स बनाने से आपका सिलेबस थोड़ा छोटा हो सकता है। क्योंकि फिर आपको सीमित चीजों के बारे में ही बार-बार पढ़ना होगा। जरूरी है कि आप UPSC के लिए सीमित किताबें रखें और जहां भी जरूरत पड़े इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।’
दिव्यांशु ने 2019 UPSC में AIR 60 रैंक प्राप्त की थी। दिव्यांशु का परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है, लेकिन उन्होंने ग्रेजुएशन दिल्ली से की है। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में मैथ मेन सब्जेक्ट रखा था। उन्हें उम्मीद थी कि इस सब्जेक्ट के सहारे वह यूपीएससी में आसानी से सफलता हासिल कर लेंगे। दिव्यांशु ने कहा कि एक तरह से वह इससे ग्रेजुएशन से ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे।
दिव्यांशु ने कहा, ‘रिवीजन एक ऐसी चीज है जिससे आप कोई भी टॉपिक आसानी से याद कर सकते हो इसलिए ज्यादा से ज्यादा रिवीजन पर ध्यान दें। NCERT की किताबों से भी अच्छी तैयारी होती है। साथ में कई अन्य बुक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए पहले ही अपनी रणनीति बनानी होगी। क्योंकि समय कम होने पर कई बार परेशानी होती है।’
