हरियाणा के पानीपत की रहने वाली चंद्रिमा अत्री आज भले ही IAS अधिकारी हैं। लेकिन उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। चंद्रिमा तीन प्रयासों में असफल हो गई थीं, लेकिन उनका हौसला नहीं डिगा वह लगातार प्रयास कर रहीं और आखिरकार कामयाबी हासिल करने के बाद ही रुकीं। चंद्रिमा ने UPSC 2019 में ऑल इंडिया 72 रैंक प्राप्त की थी। इसके साथ ही उनका IAS अधिकारी बनने का सपना भी पूरा हो गया था।

चंद्रिमा कहती हैं, ‘हम लोग कई बार पूरा निबंध लिख देते हैं, लेकिन अंत में जाकर हमें पता चलता है कि हमने तो बिल्कुल गलत लिख दिया। इसलिए आप लोग कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा निबंध लिखने का प्रयास करें। ज्यादा मुश्किल सब्जेक्ट पर निबंध लिखने का प्रयास करें। क्योंकि इसमें सिर्फ आपके ज्ञान और लिखने के बारे में पूछा जाता है। न कि आपको ये साबित करना होता है कि आप सबसे अलग और मुश्किल लिखते हैं। आप इसमें कई धार्मिक किताबों का भी हवाला दे सकते हो।’

निबंध लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान: चंद्रिमा ने आगे बताया, ‘जब भी आप अपना निबंध लिखें तो ध्यान रखें कि आपका स्ट्रक्चर ठीक होना चाहिए। कई बार स्ट्रक्चर खराब होने से भी पूरा निबंध खराब हो जाता है। इसके लिए आप सब-हेडिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हो। आप निबंध लिखते समय सीमा में रहें, ऐसा न हो कि आप लिख रहे हो तो बस लिखते ही जा रहे हो। कुछ भी नहीं लिख देना है। कनेक्शन बनाना भी बहुत जरूरी है। हर पैराग्राफ एक-दूसरे से जुड़ता हुआ आए।’

चंद्रिमा अत्री का परिवार मूल रूप से हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। चंद्रिमा ने बताया कि उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी। वह सेल्फ-प्रैक्टिस भी बहुत ज्यादा करती थीं। जिसकी वजह से उनका ये आसानी से पूरा हो सका। 3 घंटे के समय में आपको दो निबंध लिखने होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप समय को दो भागों में विभाजित कर लें। इससे क्या होगा आपका पूरा समय एक ही निबंध को लिखने में नहीं जाएगा।