UPSC को लेकर युवाओं में एक अलग जोश देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही सौम्या शर्मा के साथ भी था। वह बचपन से ही IAS अधिकारी अधिकारी बनना चाहती थीं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सौम्या शर्मा ने पहले ही प्रयास में इस एग्जाम में 9वीं रैंक प्राप्त की है। सौम्या शर्मा के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था। वह जब 16 साल की थीं तो अचानक उनकी सुनने की श्रमता चली गई थी।
अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनके सुनने की श्रमता कैसे चली गई थी। खैर, उनकी 90-95 प्रतिशत सुनने की श्रमता जा चुकी थी। सौम्या शर्मा ने इसको लेकर कई डॉक्टर्स से चेक करवाया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। सौम्या शर्मा की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है। नेशनल लॉ स्कूल से पढ़ाई करने के दौरान ही सौम्या शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया था।
नोट्स बनाकर करें तैयारी: सौम्या शर्मा को ये अच्छे से पता था कि ये सफर इतना आसान नहीं है। क्योंकि यूपीएससी में हर साल लाखों कैंडिडेट्स भाग लेते हैं। सौम्या ने इसकी परवाह किए बिना अपनी तैयारी शुरू की। सौम्या शर्मा साल 2017 का यूपीएससी एग्जाम देना चाहती थीं, लेकिन उनकी तैयारी अभी पूरी नहीं हुई थी। सौम्या ने 2017 में ही यूपीएससी के लिए तैयारी शुरू की थी। आखिरकार उन्हें अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हुई थी।
सौम्या शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को भी सलाह दी है। सौम्या कहती हैं, अपने सोर्सेस का चयन ध्यान से करें. ऐसा न हो कि एक ही टॉपिक पर आपको बार-बार और अलग-अलग किताबों से पढ़ना पड़े। अपनी किताबों का चयन करिये लेकिन एक बार चुनने के बाद केवल उन्हीं से पढ़िए। इसके अलावा सौम्या नोट्स बनाने को भी काफी अच्छा मानती हैं, जिसकी सहायता से परीक्षा के समय में काफी कम टाइम में टॉपिक रिवाइज़ हो जाते हैं। कई बार कैंडिडेट्स इस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकि ये बहुत जरूरी है कि आप पढ़ाई संक्षेप में करे और ज्यादा सिलेबस को कवर कर पाएंगे।