उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में तीन तलाक के खिलाफ केस दर्ज कराने पर एक महिला की नाक काटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति ने महिला को तीन तलाक दिया था। इसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज करा दिया तो ससुराल वालों ने उसकी नाक काट दी। पुलिस ने इस मामले में एक और केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला: सीतापुर में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों परिवारों की काउंसिलिंग भी की, लेकिन समझौता नहीं हो सका। इसके बाद पीड़िता ने तीन तलाक कानून के तहत केस दर्ज करा दिया।

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

मां ने लगाया आरोप: युवती की मां का आरोप है कि केस दर्ज कराने के बाद बेटी के ससुराल वालों ने उसे पीटने की धमकी थी। मां ने बताया, ‘‘जब मैं अपनी बेटी के साथ केस दर्ज कराने पुलिस थाने जा रही थी तो बेटी के ससुराल वालों ने हमें धमकाया। उन्होंने कहा कि अगर हम केस वापस नहीं लेते हैं तो हमारे साथ मारपीट की जाएगी। इसके बाद उन्होंने मेरी बेटी को पीटा और उसकी नाक काट दी।’’

युवती की मां को भी पीटा: आरोप है कि ससुराल वालों ने युवती की मां के साथ भी मारपीट की। वहीं, देवर ने पीड़िता की मां को पत्थर भी मारे। बता दें कि तीन तलाक कानून के तहत 3 साल की सजा का प्रावधान है।

[bc_video video_id=”6065639493001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीड़िता का चल रहा इलाज: पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को बुरी तरह पीटा गया है। साथ ही, उसकी नाक भी धारदार हथियार से काट दी गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।