उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी पत्नी के अपहरण और रेप की शिकायत करने गए एक शख्स को पुलिस ने कथित तौर पर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। पुलिस ने शख्स पर झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया और उसकी दो उंगलियां तोड़ दीं। पीड़ित के हवाले से लिखी गई टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पति-पत्नी मैनपुरी में बाइक से जा रहे थे। तभी कार में कुछ लोग आए और रास्ता रोककर महिला को किडनैप किया और फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।’
रिपोर्ट के मुताबिक बदमाशों ने महिला के पति के साथ भी कथित तौर पर बेहोश होने तक मारपीट की। इसके बाद महिला को कुछ किमी दूर फेंक दिया गया। होश आने पर जब शख्स ने डायल 100 पर कॉल कर मदद मांगी तो पुलिस ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि आरोप लगाने वाला शख्स अपनी पत्नी की हत्या करने की कोशिश में था और उसने पुलिस को झूठी सूचना दी। उसकी पत्नी बाद में किसी तरह थाने पहुंची और पूरी कहानी बताई।
National Hindi News, 07 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 07 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जिम्मेदारी लेने से बचते नजर आए और उन्होंने कोई जानकारी होने से ही इनकार कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने किडनैपिंग और यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मामले में अब तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।