UP Crime News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मुफ्त में चिकन देने से इनकार करने पर आरोपियों ने बीच सड़क पर एक दलित युवक की पिटाई कर दी। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोगों ने वायरल वीडियो पर पुलिस के कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक सुजान अहिरवार को पीटने वाले सभी आरोपी कथित तौर पर नशे की हालत में थे।
पुलिस से वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक सुजान अहिरवार अपनी बाइक पर गांव-गांव जाकर चिकन बेचता है। चश्मदीदों ने बताया कि जब वह अपना काम कर रहा था तो नशे में धुत कुछ लोगों ने उससे मुर्गा (चिकन) मांगा। सुजान ने उनसे मुर्गे के पैसे मांगे लेकिन आरोपियों ने बदले में उसे चप्पलों से जमकर पीटा। इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस से वीडियो के आधार पर कार्रवाई की मांग की है।
सोनभद्र में सामने आई थी जूते चटवाने की घटना, वीडियो वायरल होने पर पुलिस कार्रवाई
इससे पहले उत्तर प्रदेश के ही सोनभद्र जिले के एक गांव में 9 जुलाई को सामने आए एक वायरल वीडियो को लेकर बिजली स्टेशन पर तैनात एक लाइनमैन को 21 साल के दलित युवक को जूते चाटने और उठक-बैठक करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मामले के बारे में कहा था कि 6 जुलाई को दलित युवक अपने रिश्तेदार के घर पर बिजली की वायरिंग चेक कर रहा था और लाइनमैन मौके पर पहुंच गया।
इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और शर्मनाक घटना सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन वीडियो सामने आने के बाद प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई की गई थी। वीडियो में शिकायत करने वाला शख्स कथित तौर पर आरोपी के जूते चाटता और उसके सामने उठक-बैठक करता नजर आ रहा था। पुलिस ने लोगों से वीडियो को शेयर न करने की अपील की थी।