UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति, उसकी बेटी और दामाद सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। कई लोगों ने गोली मारकर हत्या किए जाने की बात भी कही है। तिहरे हत्याकांड से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर कई घरों और दुकानों में आग लगा दी। गांव के लोगों ने आरोपी के घर में भी आग लगा दी।

ट्रिपल मर्डर के बाद इलाके में फैली सनसनी और बढ़ा सामुदायिक तनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हररायपुर- मोइनुद्दीनपुर गौस गांव में रहने वाले होरीलाल का पड़ोस के ही एक अन्य व्यक्ति सुभाष से पंडा चौराहा की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना शुक्रवार सुबह की है। आरोपी और उसके साथ के लोगों ने होरीलाल, उनकी बेटी बृजकली और दामाद शिवसरन की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद इलाके में सामुदायिक तनाव फैल गया। लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। गुस्साई भीड़ ने कुछ और घरों और दुकानों को निशाना बनाया। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए गांव में पहुंची।

मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस का कड़ा विरोध किया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी श्रीवास्तव ने कहा, “गांव में घर के बाहर सो रहे एक ही परिवार के मुखिया, उनकी बेटी और दामाद की हत्या कर दी गई है। इस तिहरे हत्याकांड का मामला दर्ज कर लिया गया है। FIR में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पीड़ित परिवार का कुछ दिन पहले ही जमीन विवाद हुआ था। पुलिस इस पहलू को भी जांच में शामिल कर रही है।”

आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही पुलिस

उन्होंने कहा कि तिहरे हत्याकांड से नाराज ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव को नहीं उठाने देंगे। इसलिए घटनास्थल पर शांति बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंचे हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक ट्रिपल मर्डर केस की वजह को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस गांव के लोगों से आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर पूछताछ कर रही है।

क्या Udaipur Case से भी जुड़े हैं Amravati Murder Case के तार, कौन है मास्टरमाइंड Irfan Khan? Video