केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक VIDEO सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री बेगूसराय के अधीक्षक की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। खराब कानून-व्यवस्था को लेकर वो एसपी को हड़काते भी हैं और कहते हैं कि आप हत्या को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। फोन पर एसपी से बातचीत कर रहे केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का जो वीडियो वायरल हुआ है उससे यह अंदेशा लग रहा है कि मंत्री, एसपी से जिले में हुई कुछ वारदातों में पुलिस की कार्रवाई और जांच प्रक्रिया के बारे में पूछ रहे हैं। (वीडियो आप अंत में देख सकते हैं।)
फोन पर गिरिराज सिंह कहते हैं कि ‘एक मिनट,,,एक मिनट…एसपी साहब…उसको घर से पकड़ कर पूरे परिवार को ले गए, जिसके बाल-बच्चे मर गए…आप कह रहे हैं कि एक्सीडेंट…वो कह रहा है हत्या। छोड़िए उसका मतलब मैं समझ गया कि आप लोग चाह रहे हैं कि कोई जुबान ना खोले हत्यारा हत्या करते जाएं।’ इतना कहने के बाद अचानक गिरिराज सिंह थोड़ा नाराज हो जाते हैं। वो कहते हैं ‘क्या झूठा…केवल आपके कहने से झूठ होगा…आपकी पुलिस वहां से लड़के को रात में खींच कर लाती है…लेकिन औरत को घर से खींच कर ले आएंगे…घऱ से खींच कर क्यों लाए औरत को?’
इसका मतलब यह है कि…देखिए गलती को छिपाइए मत…आपके यहां अपराधी सिर चढ़ कर बोल रहे हैं और आप उसकी हत्या को प्रोटेक्ट कर रहे हैं…प्रोटेक्ट कर रहे हैं आप…केवल ईमानदार होने से नहीं होता है। किसी के घर से औऱतों को निकाल कर ले जाता है थानेदार…मैं जो आपसे पूछता हूं कि वो जो लड़का प्रिंस मारा गया…पब्लिक कह रही है कि मारा गया…दौड़ता हुआ खून है…आपकी पुलिस जज बन जाए…कोर्ट का मैटर हम जानते हैं आप तो बनावटी मैटर दीजियेगा…ये सब दारू का मैटर है और कुछ नहीं’
अचानक वो एसपी से पूछने लगते हैं कि ‘रवींद्र राय का मैटर क्या हुआ…और पॉलिटेक्निक वाला छात्र..पान दुकान वाले का? और उसके बाद भी सबको प्रोटेक्ट कर रहे हैं…एकदम देखिए सही को सही कहिए…ईमानदार पुलिस अधीक्षक होने का मतलब नहीं है कि अपने करतूत जो आपके लोग कर रहे हैं उसको छिपाइए…रवींद्र राय वाले में आप क्या कर रहे हैं…आपके जिले में सब दारू लेकर हत्या हो रही है।’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए लाल, लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर बेगूसराय एसपी की लगाई क्लास, शराब बिक्री कराने का लगा दिय़ा आरोप, पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करेंhttps://t.co/JK3YQ7BcSN @girirajsinghbjp
— @KashishBihar (@KashishBihar) February 13, 2020
वीडियो को देखने से यह भी पता चल रहा है कि गिरिराज सिंह बेगूसराय में कुछ स्थानीय लोगों के बीच बैठे हैं और इन्हीं लोगों की शिकायत के बाद वो जिले के एसपी से फोन पर बातचीत करते हैं।

