मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला एक शख्स 90 लाख रुपए के कर्ज में डूब गया। ऐसे में उसने शूटर को सुपारी देकर अपनी पत्नी व बेटी की सुपारी दे दी। इसके बाद उसने खुद भी सुसाइड कर लिया। करीब 15 दिन की जांच के पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। इस दौरान कारोबारी का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
यह है मामला: बुंदेलखंड रीजन के सागर में रहने वाले सीमेंट कारोबारी ब्रजेश चौरसिया, उनकी बेटी महिमा (16) के शव पैट्रोलिंग टीम ने कार में 17 जुलाई को बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ही शव पर चोट का कोई भी निशान नहीं था। इस कार में कारोबारी की पत्नी राधा (43) भी थी, जो जिंदा बच गई थी।
National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
परिजनों ने दिया सुसाइड नोट: जांच के दौरान चौरसिया के परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट सौंपा, जो कारोबारी ने हिंदी में लिखा था। इसमें उसने जिक्र किया था कि मुझ पर बैंकों का 80 से 90 लाख रुपए कर्ज हो चुका है। ऐसे में मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
कॉन्ट्रैक्ट किलर ने खोला पूरा मामला: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान उनके हत्थे एक सुपारी किलर रंजन राय चढ़ा, जो बिहार का रहने वाला था। उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि चौरसिया ने अपनी पत्नी व बेटी की हत्या करने के लिए उसे 90 हजार रुपए दिए थे।
Bihar News Today 2 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस ने दी यह जानकारी: सागर के एसपी अमित सांघी ने बताया कि पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को सागर सिटी के आरटीओ के पास 17 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे एक सेंट्रो कार मिली थी। इसमें सीमेंट कारोबारी व उसकी बेटी के शव मिले थे, जबकि उसकी पत्नी बेहोश थी।
पत्नी ने खोला यह राज: एसपी के मुताबिक, पुलिस को घटनास्थल से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ था। वहीं, होश में आने के बाद राधा ने पुलिस को बताया कि पति ने उसे व बेटी को घर पर कुछ पीने के लिए दिया था। इसके बाद उसे याद नहीं कि क्या हुआ। सांघी ने बताया कि चौरसिया पत्नी व बेटी को कार में छोड़कर चला गया था और उनकी हत्या का इंतजार करने लगा।
शूटर ने पूछताछ में दी यह जानकारी: पूछताछ के दौरान शूटर ने बताया, ‘‘मैंने लड़की को गोली मार दी थी, लेकिन जब मैं महिला की हत्या करने वाला था, जब कुछ लोगों को आते देखा। ऐसे में मैं घटनास्थल से चला गया। इसके बाद मैंने कारोबारी से मुलाकात की और उसे हत्या करने की जानकारी दी। कारोबारी ने कहा कि मैं कार चेक करेगा और उसके बाद वापस आएगा। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो मैं कार के पास गया, जहां कारोबारी भी मरा हुआ था। मैंने उसका हथियार ले लिया और पश्चिम बंगाल चला गया।’’
साइबर सेल ने खोला मामला: एसपी के मुताबिक, मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई थी। जांच में सामने आया कि वारदात से काफी पहले तक चौरसिया व राय एक-दूसरे के संपर्क में थे। वहीं, कॉल रिकॉर्डिंग से यह पता चल गया कि चौरसिया ने राय के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी।