Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में 15 साल की दुष्कर्म पीड़िता की मदद के लिए आगे आए पुजारी ने उसका आंखों देखा हाल बताया है। पीड़िता को कपड़े देने और पुलिस को बुलाने के अलावा भी पुजारी ने उसको सहारा दिया और उसकी मदद की। उन्होंने बताया कि जब पीड़िता से उनसे मिली तो वह कितनी बुरी और डरावनी हालत में थी। पीड़िता की मदद करने वाले पुजारी राहुल शर्मा उज्जैन शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड स्थित एक आश्रम से जुड़े हैं।

पुजारी ने बताया आंखों देखा हाल, लहूलुहान और अर्धनग्न थी लड़की, बोलने-चलने में भी लाचारी

पुजारी ने पुलिस और मीडिया के बताया कि सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे वह किसी काम के लिए आश्रम से बाहर जा रहे थे, तभी उन्होंने गेट के पास लहूलुहान और अर्धनग्न हालत में खड़ी एक लड़की को देखा। उन्होंने कहा, “मैंने उसे अपने कपड़े दिए। उसके शरीर से खून बह रहा था। वह ढंग से बोल नहीं पा रही थी। उसकी आंखें सूजी हुई थीं। उसकी हालत देखकर मैंने तुरंत 100 नंबर पर फोन किया। जब मैं हेल्पलाइन पर पुलिस तक नहीं पहुंच सका, तो मैंने महाकाल पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और उन्हें स्थिति के बारे में सूचित किया। पुलिस वाले लगभग 20 मिनट में आश्रम पहुंच गए।”

सीसीटीवी फुटेज में घायल और अर्धनग्न हालत में घर-घर जाकर मदद मांगते दिखी थी पीड़िता

बीते दिन एक सीसीटीवी फुटेज में घायल और अर्धनग्न हालत में लड़की को मदद के लिए घर-घर जाते देखा गया, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था। बाद में वायरल हुए घटना के वीडियो में दिखता है कि जब वह पीड़िता एक आदमी के पास जाती है तो वह आदमी उसे भगाता हुआ दिखाई देता है। इसको देखकर लोगों के बीच बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया है। पड़ोस के एक आश्रम में पहुंचने के बाद ही उस पीड़िता को मदद मिल पाई। इसके बाद पुलिस टीम उस तक पहुंची सकी।

पीड़िता की कई बातें समझ नहीं आ रही थी, वह बेहद डरी हुई थी- पुजारी राहुल शर्मा

पुजारी राहुल शर्मा ने कहा कि पीड़िता जब उनसे बात कर रही थी तो वह उसे ठीक से समझ नहीं पा रहे थे। शर्मा ने कहा, “हमने उसका नाम और उसके परिवार के बारे में पूछा। हमने उसे भरोसा दिया कि वह सुरक्षित है और उससे परिवार के बारे में बताने कहा ताकि हम उनसे संपर्क कर सकें। लेकिन वह बहुत डरी हुई थी।” पुजारी ने कहा कि लड़की उस पर भरोसा करने में सक्षम थी, क्योंकि वे लोग पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे। “

पुजारी ने कहा कि आश्रम में जब भी कोई और कुछ पूछने के लिए उसके पास आता, तो वह मेरे पीछे छिपने की कोशिश करती थी। फिर थोड़ी देर में पुलिस आई और उसे अपने साथ ले गई। पुजारी ने कहा कि लड़की किसी जगह के बारे में बात कर रही थी और वे उस स्थान को नहीं समझ सके थे।

Mahakal Lok Statue Row: Congress के Digvijay Singh ने BJP पर साधा निशाना, Ujjain में टूटी मूर्तियां! Video

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- नाबालिग पीड़िता की हालत स्थिर, कार्रवाई के लिए SIT का गठन

उज्जैन पुलिस ने घटना सामने आने के बाद बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के कड़े प्रावधान भी लागू किए गए हैं। पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। इस मामले में फिलहाल तीन संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की खबर है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि नाबालिग पीड़िता की हालत अब स्थिर है।