इन लोगों ने एक महिला से वादा किया कि वो उसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिला देंगे। दरअसल महिला को गैस कनेक्शन दिलाने की बात तो महज इनकी एक चाल थी क्योंकि इनकी गंदी नजर इस महिला पर थी। यह मामला अजमेर का है। यहां एक शादीशुदा महिला ने दो लोगों पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने इन लोगों ने उसके साथ इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया। आरोप यह भी है कि इन लोगों ने महिला की आपत्तिजनक वीडियो बनाई और उसे वायरल कर देने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी किया। इस मामले में पीड़ित महिला ने बीते मंगलवार (7 मई, 2019) को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए (9 मई, 2019) को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वीडियो भी बरामद कर लिया। इस घटना को लेकर जो पूरी जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 25 साल की यह महिला 12 मार्च, 2019 को मुफ्त गैस कनेक्शन लेने के लिए पास के गांव में स्थित एक गैस एजेंसी में गई थी। यहां उसकी मुलाकात मुकेश कुमार देरू नाम के एक शख्स से हुई जिसने महिला के उज्ज्वला फॉर्म की जांच की। अगले दिन मुकेश अपने एक साथी किशोर स्वामी के साथ महिला के उचरिया गांव स्थित घर पर पहुंचा। मुकेश ने महिला से कहा कि जो फॉर्म उसने ने भरा है उसमें कुछ गलतियां हैं। महिला की तरफ से कराई गई एफआईआऱ के मुताबिक मुकेश ने महिला से कहा कि वो अपनी अंगूठा का निशान देने के लिए E-mitra केंद्र पर आए।

यह महिला E-mitra केंद्र पर पहुंची। यहां मुकेश और किशोर उसे लेकर एक घर पर गए और उससे कहा कि यहां उनका दोस्त अंगूठे का निशाने लेने वाली मशीन लेकर आ रहा है। इसके बाद किशोर ने घर में रखे फ्रिज से पेय पदार्थ निकालकर महिला को पीने के लिए दिया। लेकिन यह पीते ही महिला बेसुध हो गई और उसके बाद इन दोनों ने महिला के साथ रेप किया। करीब एक घंटे के बाद जब महिला को होश आया तब मुकेश ने उसे वीडियो दिखाया और उसे धमकी दी कि वो यह बात किसी से ना कहे। बुरी तरह डरी-सहमी यह महिला इस घटना के बाद अपने गांव चली गई। करीब 10 दिनों तक वो बिल्कुल खामोश रही। लेकिन इसके बाद मुकेश दोबारा महिला के घर पहुंचा और उसने महिला पर शरीरीक संबंध बनाने का दबाव बनाया। लेकिन जब महिला ने इससे इनकार कर दिया तब उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

7 मई को भी मुकेश चार लोगों के साथ महिला के गांव पहुंचा। उसने बीच सड़क पर महिला को रोका और उसे धमकी दी कि वो यह वीडियो उसके पति को दिखाएगा। मुकेश के जाने के बाद इस महिला ने अपने पति को सारी बातें बताई। यह बात पता चलते ही महिला के पति दंग रह गए। पति-पत्नी दोनों ही तुरंत थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई तथा पुलिस से गुहार लगाई कि किसी तरह वो वीडियो को बरामद कर लें। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश को गिरफ्तार कर लिया जबकि मामले के एक और आरोपी किशोर की तलाश जारी है। (और…CRIME NEWS)