फुटबॉल मैच के दौरान इन खिलाड़ियों ने अपनी विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर पेशाब कर दिया। इतना ही नहीं इन 2 खिलाड़ियों ने विरोधी टीम पर नस्लीय टिप्पणी भी कर दी। दुनिया भर के खेल प्रेमियों की भावना को ठेस पहुंचाने और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ बेहद ही शर्मनाक व्यवहार करने वाले इन दोनों नाबालिग खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘FOX29’ की एक खबर के मुताबिक न्यू जर्सी (New Jersey) में Lawrenceville High School और Steinert High School के बीच हुए मुकाबले के दौरान यह घटना हुई। बीते 18 अक्टूबर को यह मुकाबला आयोजित किया गया था। पीड़ित खिलाड़ी के परिवार की तरफ से कहा गया कहा है कि मैच के दौरान एक टीम के 2 नाबालिग खिलाड़ियों ने विरोधी टीम के खिलाड़ी के काले रंग को लेकर मैदान पर ही उसपर अशोभनीय टिप्पणी की।

इसके बाद इस खिलाड़ी ने वहां मौजूद सीनियर्स और पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी, लेकिन इस वक्त कोई एक्शन टिप्पणी करने वाले खिलाड़ी पर नहीं लिया गया उल्टे इस खिलाड़ी को मैदान में दूसरी तरफ चले जाने के लिए कहा गया। इसके बाद भी खिलाड़ी उसपर टिप्पणी करते रहे और फिर इसके बाद 2 खिलाड़ियों ने उसपर पेशाब कर दिया।

Lawrence Mayor, Christopher Bobbitt ने कहा कि इस घटना से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। जिस तरह पुलिस प्रमुख, टाउनशिप मैनेजर और स्कूल प्रशासन ने इस मामले को हल्के में लिया वो चौंकाने वाला है।

The Lawrence Township Public Schools प्रबंधन ने कहा कि इस मामले में वो पुलिस विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले कि वो तब तक गंभीरता से जांच करेंगे जब तक कि सभी तथ्य उजागर ना हो जाएं।

इस इस मामले में जिला प्रशासन ने कहा है कि इस घटना से जुड़ी सभी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। खेल के दौरान हुई इस गंदी घटना को लेकर जरुरी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिगों का जन्म भारत में हुआ था। दोनों पर प्रताड़ित करने और गंदी हरकत करने का आऱोप है। यह दोनों Lawrence Police Department की हिरासत में हैं। अगर इस घटना को लेकर किसी के पास भी विेशेष जानकारी हो तो वो Lawrence Police Department के डिटेक्टिव Dan Gladney या LT Joseph Lech से संपर्क कर सकते हैं। (और…CRIME NEWS)