झारखंड में 2 महिला हॉकी खिलाडियों की मौत से खलबली मची है। खिलाड़ियों के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है। दरअसल बीते रविवार (11 अगस्त, 2019) को 23 अगस्त को सुनंदिनी बागे और 18 साल की श्रद्धा की लाश सिमडेगा जिले के एक इलाके में पेड़ से झूलती मिली थीं। शुरू में यह कहा जा रहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों ने एक ही रस्सी को फंदा बनाकर अपनी जान दे दी है।

लेकिन अब श्रद्धा के परिवार वालों ने पुलिस को लिखित रुप से दिया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। इतना ही नहीं सुनंदिनी के घरवालों ने भी अपनी बेटी की हत्या का अंदेशा जताया है। श्रद्धा के घरवालों का कहना है कि पेड़ की डाल इतनी मजबूत नहीं कि दो लड़कियों का वजन उठा सके। घरवालों का कहना है कि दोनों लड़कियों के पैर जमीन छू रहे थे। लिहाजा अब इस बात की पूरी आशंका है कि उनकी हत्या की गई है।

परिवार वालों की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है। हालांकि अभी तक लड़कियों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले को बेहद संगाीन मान रही है।

राउरकेला में मैरी मिनाती के कोचिंग सेंटर में सुनंदिनी बागे (23) और श्रद्धा (18) साथ में हॉकी खेलती थीं। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी और यह बात सभी जानते थे। लोगों ने रविवार सुबह उन्हें बीरू अरानी गांव में मृत पाया था। श्रद्धा की मां ने इससे पहले कहा था कि उनकी बेटी ने एक लड़की के साथ घर आई थी और फिर दोनों एक साथ कहीं चले गए थे।

[bc_video video_id=”5802384551001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि सुनंदिनी, ओडिशा तथा श्रद्धा झारखंड की रहने वाली थी। सुनंदिनी ने शनिवार की रात को अपने कोच को फोन कर कहा था कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है और घरवालों को आकर उसे वापस घर ले जाना चाहिए। (और…CRIME NEWS)