आज के समय में तकरीबन हर कोई इंटरनेट के साथ बंधा है। कुछ ऐसे भी हैं जो अपने कामों से लोगों के बीच चर्चित हैं और कई सोशल मीडिया मंचों पर उनके लाखों चाहने वाले हैं। लेकिन अब जो मामला सामना आया है वह इस बात का गवाह है कि कभी-कभी ज्यादा चाहत में इंसान कुछ गलत कर बैठता है।
दोनों के लाखों फॉलोवर्स: मशहूर होने और ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में तुर्की की दो सोशल मीडिया सेलिब्रिटी को जेल की हवा खाने पड़ गई। इन दोनों इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर (Instagram Influencer) और मॉडल्स के नाम सिमगे बरनकोग्लू (Simge Barankoglu) और येसिम आयदीन (Yesim Aydin) है। इन दोनों के इंस्टाग्राम पर क्रमशः डेढ़ लाख और 9 लाख फॉलोवर्स हैं। काफी मशहूर होने के चलते इन दोनों ने एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ डील साइन की। साथ ही अपने फॉलोवर्स से कहा कि वे उस गेमिंग कंपनी के साथ जुड़े और कुछ रुपयों से रजिस्टर कर मेंबर बने।
मोटी रकम का दिया था लालच: इसके अलावा इन दोनों मॉडल्स ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म की पब्लिसिटी करते हुए यह भी कहा था जो भी यूजर्स अच्छा स्कोर करेंगे, उन्हें नकद इनाम भी दिया जाएगा। ऐसे में गेमिंग कंपनी को चलाने वाले सिंडिकेट ने 6 महीने के भीतर करीब 22 लाख रुपये जुटा लिए और यूजर्स को किसी भी तरह का इनाम नहीं दिया। जब मामला बढ़ा तो दोनों मॉडल्स पर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों को लालच देकर पैसा ऐंठने का आरोप लगा। मामले में जांच हुई तो यह दोनों मॉडल्स प्राथमिक तौर पर दोषी पाई गई।
इतने लोग हुए ठगी का शिकार: ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के नाम पर ठगी करने के मामले में दोनों मॉडल्स सहित करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही बताया गया कि पूरे सिंडिकेट ने बीते 6 महीने में 250 लोगों को इनाम में मोटी रकम जिताने के नाम पर करीब 22 लाख रुपये ठगे थे। इस मामले में जो लोग गिरफ्तार हुए वे अलग-अलग जगहों से ठगी को अंजाम दे रहे थे। साथ ही बीते साल नवंबर में पुलिस ने तुर्की (Turkey) के इस्तांबुल, इजमिर, अंकारा, माल्टा और कई अन्य जगहों से गिरफ्तारियां की थी।
जेल में बीते दो महीने: वहीं करीब दो महीने बाद जेल से बाहर जमानत पर आने के बाद इन मॉडल्स (Instagram Models) ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्हें तो इस बात का पता भी नहीं था कि ठगी की जा रही है। बता दें कि, मामला अभी भी कोर्ट में है और फैसला आने तक मॉडल्स को पूरी प्रक्रिया में शामिल रहना होगा।
सफाई में क्या बोली: सिमगे बरनकोग्लू ने कहा कि, “पब्लिसिटी हमारा काम है और हमें इसी से पैसे मिलते हैं।” साथ ही इस ठगी के धंधे से जुड़े लोगों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी। इसके अलावा येसिम आयदीन ने बताया कि मैं एड से पैसा कमाती हूं, जब भी कोई मुझसे संपर्क करता है तो मैं उससे काम और ब्रांड के बारे में पूछती हूँ और तय मानकों के हिसाब से प्रचार करती हूं। अगर मुझे इस तरह की ठगी के बारे में पता होता मैं ऐसे विज्ञापन कभी न करती।