आजकल लोग मनोरंजन के लिए OTT प्लेटफ़ॉर्म का ज्यादा उपयोग करते हैं। इंटरनेट के जमाने में एक क्लिक पर मनपसंद फिल्में और वेब सीरीज इन प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से मिल जाती हैं। फिल्में हो या सीरीज लोगों को रोमांच और सस्पेंस भरी चीजें देखना खासा पसंद होता है। इसलिए आज आपको कुछ ऐसी ही क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सस्पेंस, रोमांच और सच-झूठ की रंजिश से भरपूर हैं।
Rudra: वेब सीरीज रुद्र द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra The Age Of Darkness) से बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) अपना ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं। डिज्नी-हॉटस्टार पर मौजूद रूद्र की कहानी मशहूर ब्रिटिश शो लूथर का हिंदी रूपांतरण है। रूद्र की कहानी में क्राइम, मसाला के साथ एक्शन-ड्रामा भी मौजूद है। एपिसोड्स में बांटी गई वेब सीरीज रूद्र में अजय देवगन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं जो बड़े-बड़े ऑपरेशन को सुलझाने में माहिर है। राकेश मापुस्कर के द्वारा निर्देशित सीरीज में अजय देवगन के अलावा राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी और आशीष विद्यार्थी ने भी अलग छाप छोड़ी है।
Undekhi – Season 2: सोनी लिव (Sony Liv) पर उपलब्ध वेब सीरीज अनदेखी का सीजन 2 एक बार फिर से गवाहों और किरदारों के अपराधों के बीच की कहानी के साथ हाजिर है। सीजन 2 में भी कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से पहले सीजन में छूटी थी। इस बार कहानी में कुछ किरदार भटकते तो हैं लेकिन सीरीज की महिला किरदार अपने अभिनय से संभाल लेती हैं। निर्देशक आशीष आर शुक्ल ने जहां कुदरती सीन दिखाने में कमाल साबित हुए हैं वहीं अमेय शारदा, अनाहता मेनन, दीपक सेगल और सुमीत बिश्नोई जैसे लेखकों ने कहानी को बांध दिया है। अनदेखी के सीजन 2 में महिला कलाकारों के किरदार मजबूत ढंग से सामने आये हैं।
Mithya: ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जी 5 (Zee 5) पर उपलब्ध मिथ्या वेब सीरीज एक टीचर और छात्रा के बीच की कहानी है। रोहन सिप्पी ने इस वेब सीरीज को बेहद सहूलियत के साथ डायरेक्ट किया है। पूरी कहानी एक छात्रा और टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें भारी द्वंद देखने को मिलता है। कहानी जूही नाम की टीचर से शुरू होती है जो पाती है कि उसकी छात्रा रिया राजगुरु ने अपना असाइनमेंट नकल करके बनाया है। इसी बीच एक हत्या होती है जो जूही और रिया दोनों से जुड़ी होती है। बस इसी सच और झूठ के बीच बसे किरदारों को ढाला गया है। इस सीरीज में हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी ने अपने किरदारों को ढंग से जिया है।
The Great Indian Murder: डिज्नी-हॉटस्टार पर मौजूद द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder) पूरी तरह से सियासत के गलियारों की बीच पनपे किस्सों, अपराधों के बीच हुई हत्या के इर्द गिर्द है। विकास स्वरुप के द सिक्स सस्पेक्ट्स उपन्यास पर आधारित कहानी को निर्देशक तिग्मांशु धुलिया ने उतना ही खोला है, जितने में नौ एपिसोड आराम से निकल जाएं। एक बड़े नेता के बेटे से दो युवतियों का रेप होना, जेल जाना और फिर जमानत पर बाहर आने के बाद हत्या हो जाना ही कहानी है। सियासत, सियासी रंजिश, एक कत्ल, दो सीबीआई अफसर और कुछ अन्य किरदारों के बीच बुनी गई कहानी ने बेहतरीन छाप छोड़ी है। बाकी रघुवीर यादव, आशुतोष राणा, प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा समेत अन्य किरदारों ने सीरीज को जीवंत बनाने का काम किया है।
Raktanchal: एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध रक्तांचल सीरीज का दूसरा सीजन दिलचस्प अंदाज में आगे बढ़ाया गया है। इस सीजन में डायरेक्टर रीतम श्रीवास्तव और लेखक सर्वेश उपाध्याय ने देशी इलाकों में होने वाले अपराध को बखूबी लिखा और दिखाया है। दूसरे सीजन में कहानी पारिवारिक बदले से हटकर राजनीति और गुंडागर्दी की नब्ज टटोलती दिखती है, जिसमें सभी किरदारों ने बढ़िया काम किया है। क्रांति प्रकाश झा और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों को जीवंत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ठेठ पूर्वी उत्तर प्रदेश का अंदाज और भाषा समेटे यह वेबसीरीज क्राइम और एक्शन ड्रामा पसंद करने वालों के लिए बढ़िया पसंद हो सकती है।