दिल्ली के कंझावला इलाके में लूट की ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक परिवार को बदमाशों ने कूलर में नशे की दवा डालकर बेहोश कर दिया और इसके बाद पूरा घर साफ कर डाला। होश आया तो पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, उम्मीद जताई है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

यह है मामला: मदनपुर डबास में सोनिया (23) अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात खाना खाने के बाद वह अपनी मां हफीजन (55) और पिता अहसान अली (64) के साथ ग्राउंड फ्लोर में सो गईं। वहीं, छोटी बहन सुल्ताना (21) दूसरे कमरे में सो रही थी। उनका कूलर घर के बाहर लगा हुआ था।

National Hindi News, 01 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अचानक आने लगी दुर्गंध: सोनिया के मुताबिक, रात के वक्त अचानक कूलर से दुर्गंध आने लगी थी। उन्होंने मामला समझने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही वह बेहोश हो गईं। वहीं, परिवार के बाकी सदस्य भी बेहोश हो गए।

Bihar News Today, 01 July 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक 

अस्पताल में आया होश: सोनिया ने बताया कि सुबह जब आंख खुली तो वह अस्पताल में थी। वहीं, परिवार के बाकी सदस्यों का भी इलाज चल रहा था। सोनिया के मुताबिक, सुबह जब उनका गेट नहीं खुला तो पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। वहीं, बेहोश मिले सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

कैश व ज्वैलरी हुई चोरी: पीड़िता के अनुसार घर का सारा सामान फैला मिला। चोर हजारों रुपए कैश व ज्वैलरी चोरी करके ले गए। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए कूलर में कोई नशीली चीज मिलाई, जिससे परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए। उसके बाद इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।