उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार(28 सितंबर) को देर रात एक फैक्ट्री में कुछ बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड की बेरहमी से हत्या कर। इसके बाद फैक्ट्री से लूटपाट कर फरार हो गए। फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि बदमाशों ने 10 लाख रुपए और कुछ कीमती समान ले गए हैं। रविवार (29 सितंबर) को मार्निंग शिफ्ट में गार्ड पहुंचा तो इस घटना का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्लास्टिक फैक्ट्री में हुआ कांडः नवाबगंज के आजाद नगर में रहने वाले विजय अग्रवाल की पनकी थाना क्षेत्र के अपट्रॉन एस्टेट में सुमन प्लास्टिक कॉर्पोशन के नाम से फैक्ट्री है। फैक्ट्री में अजय सचान नाम का गार्ड सुरक्षा के लिए रात में तैनात किया गया था। लेकिन रविवार सुबह मार्निंग शिफ्ट का गार्ड पुरुषोत्तम पहुंचा तो फैक्ट्री का मेन गेट खुला था। जब वो गेट के अंदर गया तो उसने देखा कि अजय सचान का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था।
मौके पर पहुंच पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई: पुरुषोत्तम ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गोविंद नगर और पनकी थाने की पुलिस सीमा आपस में ही विवाद में उलझी रही। मृतक अजय सचान के परिजनों ने फैक्ट्री में जमकर हंगामा कर शुरू कर दिया। संचान के परिवार वाले फैक्ट्री मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही है।
बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे का तार पहले काटा: फैक्ट्री में घुसे बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के तारों को काट दिया। इसके साथ ही डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। वहीं फैक्ट्री मालिक का कहना कि शनिवार (28 सितंबर) को 10 लाख रुपए का पेमेंट आया था। रविवार को बैंक बंद रहता है इसलिए रुपए ऑफिस की अलमारी में ही रखे थे।
बदमाशों को पहले से थी फैक्ट्री के बारे में जानकारी: एसएसपी अनंद देव के मुताबिक रात लगभग साढ़े बारह बजे एक ट्रक सामान लेकर गया था। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि साढ़े बारह बजे के बाद की घटना है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत नजदीकी है और उसे फैक्ट्री बारे में सभी जानकारी पहले से थी।
https://youtu.be/MuND8p6F4ZU
मामले की जांच कर रही है पुलिस: पुलिस ने आगे बताया कि सीसीटीवी कैमरे के तार को काटकर पीछे की तरफ से बदमाशों ने एंट्री की। फैक्ट्री के अंदर एक चाभी रखी थी उसी चाभी के इस्तेमाल से फैक्ट्री के अंदर रखे कैश को निकाला गया है। कैश लेने के बाद बदमाशों ने गार्ड पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ है मामले की जांच के लिए टीमों को लगा दिया गया है।

