Hyderabad News: हैदराबाद में तेलंगाना पुलिस के एक 30 वर्षीय कांस्टेबल की बुधवार सुबह उस समय मौत हो गई, जब उसके हथियार से गलती से गोली चल गई थी। मृतक की पहचान सूर्यापेट जिले के मूल निवासी भूपति श्रीकांत के रूप में की गई। तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (TSSP) के हेड कांस्टेबल हुसैनी आलम में कबूतर खाना पुलिस चौकी में गार्ड-इन-चार्ज थे।

सुबह साढ़े तीन बजे सर्विस कार्बाइन से चली गोली, श्रीकांत बुरी तरह घायल

पुलिस के अनुसार, श्रीकांत विश्राम कक्ष में थे। तभी उनके सर्विस बंदूक से कथित तौर पर गोली चल गई और उन्हें एक गोली लग गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) सैयद जहांगीर ने कहा, “दुर्घटना सुबह 3.30 बजे के आसपास हुई जब वह अपने कार्बाइन हथियार के साथ सो रहे थे।”

गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे श्रीकांत के सहकर्मी, पहुंचाया अस्पताल

पुलिस ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर श्रीकांत के सहकर्मी कमरे में पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ पाया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक उपचार दिया और उसे उस्मानिया जनरल अस्पताल ले गए। वहां तीन से चार घंटे के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हैदराबाद में देर से घर लौटने पर पिता ने डांटा तो बेटी ने पिता का गला काटा

इससे पहले अगस्त महीने की शुरुआत में हैदराबाद के अंबरपेट इलाके में एक बेटी को पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 साल की लड़की निकिता ने मामूली बहस के बाद अपने पिता की गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि पिता ने देर रात घर आने को लेकर बेटी को डांटा-फटकारा और समय से घर आने कहा था। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई और बेटी ने पिता की हत्या कर दी।

Hyderabad Protest: थमता नजर नहीं आ रहा BJP नेता T Raja की गिरफ्तारी को लेकर विवाद, Owaisi का बयान | Video

शराब को लेकर घर में अक्सर होता था झगड़ा, हत्या का नहीं था अंदाजा

इस हत्याकांड के बारे में हैदराबाद पुलिस ने बताया था कि तुलसीराम नगर स्थित घर में निकिता अपने पिता जगदीश और मां सत्यम्मा के साथ रहती थी। जगदीश शराब पीने का आदी था और इसको लेकर परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था। हालांकि, पड़ोसियों और रिश्तेदारों में किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था कि निकिता अपने पिता की हत्या कर सकती है। हत्याकांड के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।