पुलिस की इस हरकत के बारे में सुन आप भी चौंक जाएंगे। आरोप है कि पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली 5 साल की एक बच्ची से रेप के मामले को यहां की पुलिस ने 2 लाख रुपए में सुलझवा दिया। ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक 11 साल की यह बच्ची 5वीं कक्षा की छात्र है। बीते 21 जुलाई, 2019 को इस मासूम के साथ स्कूल के ही एक शिक्षक ने दुष्कर्म किया। इस मामले में बजाए इसके की पुलिस आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करे उसने रेप पीड़िता और आरोपी युवक के बीच राजीनामा तैयार करवा दिया।

‘दैनिक भास्कर’ ने राजीनामे की कॉपी के आधार पर बताया है कि पुलिस ने इस राजीनामे में लिखवाया कि ‘गलत हरकत के लिए टीचर 2 लाख रुपए बच्ची को बतौर मदद दे रहा है, तो अब दोनों पक्ष राजीनामे के साथ सहमत हैं। पीड़िता के पिता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यह फैसला किया है कि आरोपी टीचर को एक मौका देना चाहिए और इस संबंध में पीड़िता के पिता कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं।’

बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची की शिकायत पर उसके परिजन थाना पहुंचे थे और आरोपी स्कूल टीचर के खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच राजनीमा कराने का रास्ता निकाला। इसके अनुसार आरोपी टीचर बच्ची के परिजनों को 2 लाख रुपए बतौर सहायता देगा। यही नहीं जल्द ही वह इस स्कूल से अपना तबादला करवाकर किसी और स्कूल में चला जाएगा और जब तक बदली नहीं होगी तब तक वह इस स्कूल में ड्यूटी नहीं देगा।

इन शर्तों के साथ पीड़ित बच्ची के पिता और संबंधित अध्यापक के राजीनामे पर हस्ताक्षर हैं। अब इस मामले के उजागर होने के बाद यहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिले के एसएसपी ने कहा है कि यह मामला काफी गंभीर है। वो अभी इस पूरे मामले की जानकारी हासिल कर रहे हैं और जांच कराने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। (और…CRIME NEWS)