हम सभी अपने बच्चों को अक्सर ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में बताते हैं। स्कूलों में भी छात्रों को अब इन सब चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि वो खुद पर होने वाले यौन हमलों के बारे में समझ सकें। हरियाणा के पानीपत में जब एक स्कूल में ‘बैड टच’ की ट्रेनिंग चल रही थी तो कई छात्राओें ने इस दौरान स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए।
दरअसल यहां स्कूल में बीते मंगलवार (06 अगस्त, 2019) को बाल कल्याण समिति की तरफ से छात्राओं को ‘बैड टच’ के बारे में विस्तार से बताया जा रहा था। ट्रेनिंग के दौरान ही करीब 60 छात्राओं ने इस स्कूल के शिक्षक पर उनके साथ कई दिनों तक गंदी हरकतें करने का खुलासा कर दिया। ‘बैड टच’ के बारे में जागरुक होने के बाद छात्राओं के भी होश उड़ गए थे।
छात्राओं के मुताबिक स्कूल में कार्यरत पीटी का शिक्षक उन्हें किसी ना किसी बहाने अपने पास बुलाता था और बुरी नीयत से उन्हें छूता था। यह सिलसिला स्कूल में काफी दिनों तक चलता रहा। लेकिन जब छात्राओं को ‘बैड टच’ के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने इस शिक्षक की पोल खोल दी। छात्राओं ने इसकी शिकायत बाल कल्याण समिति के अधिकारियों से की है।
हैरानी की बात है कि 60 छात्राओं ने एक साथ स्कूल के शिक्षक पर इतने संगीन आरोप लगाए लेकिन यहां कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गई। जानकारी के मुताबिक छात्राओं की शिकायत के बाद आरोपी टीचर को स्कूल से सिर्फ निकाला गया है। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में ना तो पुलिस से शिकायत की और ना ही कोई कानूनी कार्रवाई करने की जरुरत समझी।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले इसी साल जुलाई के महीने में हरियाणा के करनाल से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां गांव के एक स्कूल की छात्रा ने अपने टीचर पर उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। यह शिक्षक पढ़ाने के बहाने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता था। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की थी। इस मामले छात्रा के परिजनों ने स्कूल में हंगामा भी मचाया था। (और…CRIME NEWS)

