‘क्लास में टीचर पीठ मालिश कर प्राइवेट पार्ट छूते थे और हमे अश्लील मैसेज भी भेजा करते थे।’ 11 और 12 साल की 2 छात्राओं ने अपने स्कूल टीचर के खिलाफ ऐसे-ऐसे खुलासे किये हैं जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे। इन लड़कियों ने यह खुलासा पुलिस के सामने किया है।
प्रशासन ने लड़कियों के इस बयान को अदालत में पेश किया है। ‘KRTV’ ने अदालती दस्तावेजों के आधार पर अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन लड़कियों ने कुछ ही दिनों पहले अदालत को बताया कि स्कूल के टीचर उनके कपड़ों में हाथ डालते थे।
लड़कियों के मुताबिक 30 साल के उनके शिक्षक उनपर खास ध्यान दिया करते थे और कई मौकों पर उन्हें मसाज देकर उनके साथ गंदी हरकत किया करते थे। इस क्लास की और छात्रा ने बताया कि उसने टीचर को क्लास में कई बार लड़कियों के साथ ऐसा करते देखा है और उनके इस व्यवहार से छात्राएं असहज महसूस करती थीं।
कई और छात्रों ने भी स्कूल के टीचर की पोल खोल दी है। District investigator Michelle Smith ने बताया कि यह टीचर कुछ छात्रों पर इतना मेहरबान था कि अक्सर वो उनके लिए चॉकलेट और टॉफिया खरीदा करता था। इसलिए कुछ छात्र उसे बचाने की कोशिश भी कर रहे थे। लेकिन अब इस खुलासे के बाद इस शिक्षक ने स्कूल से इस्तीफा दे दिया है और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।
ब्रेन्ट डेविड एसकेल्टन नाम के इस शख्स ने इन गंदी हरकतों को उस वक्त अंजाम दिया जब वो Montana स्थित Orchard Elementary School में पांचवीं ग्रेड का शिक्षक था। बता दें कि यूनाइटेड स्टेट के नॉर्थवेस्ट में Montana राज्य स्थित है। यह घटना पिछले साल उस वक्त उजागर हुई जब छात्राओं के परिजनों की नजर मैसेज पर पड़ी। परिजनों ने तुरंत इस मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की।
जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने इस मामले की तफ्तीश शुरू की। इस मामले में स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दी गई। Billings Police विभाग के लेफ्टिनेंट Brandon Wooley ने इसी साल जुलाई के महीने में शिकायत मिलने की पुष्टि की थी। अदालत में इस टीचर पर कुछ दिनों पहले यौन उत्पीड़न से जुड़े 2 केसों पर बहस हुई है।
https://www.youtube.com/watch?v=3DpYRpHyYSU
इस टीचर को फिलहाल Yellowstone County Detention Facility में 1 लाख 50,000 डॉलर के बॉन्ड पर रखा गया है। पुलिस ने इस मामले में छात्राओं और परिजनों के बयान रिकॉर्ड करने के साथ-साथ सभी मैसेज भी अपने पास सबूत के तौर पर रख लिए हैं। (और…CRIME NEWS)

