‘मुझे फोन करके अश्लील फोटो और अश्लील ऑडियो मांगते है…मेरा विद्यालय में आना मुश्किल कर दिया है।’ यह बातें एक छात्रा ने अपने ही स्कूल के टीचर के खिलाफ लिखी अपनी चिट्ठी में बताई है। परेशान और लाचार छात्रा ने यह चिट्ठी अपने स्कूल के प्रिंसिपल को लिखी है। हरियाणा के सिरसा के एक स्कूल में पढ़ने वाली इस छात्रा ने पहले स्कूल में रखी शिकयत पेटी में अपनी यह चिट्ठी डाली थी। लेकिन बदकिस्मती से उसकी चिट्ठी प्रिंसिपल तक नहीं पहुंच सकी। लड़की ने अपनी बात स्कूल प्रबंधन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उसकी मेहनत रंग लाई।

डीसी की नजर छात्रा की वायरल चिट्ठी पर पड़ गई। जब डीसी ने इसे पढ़ा तो उनके भी होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक इस चिट्ठी में छात्रा ने लिखा कि-

‘प्रणाम सर…..सर मैं आपके विद्यालय की ही एक छात्रा हूं। मेरी पढ़ाई करने की बहुत इच्छा है। लेकिन सर, इसी स्कूल में प्रवीण सर मेरे साथ अश्लील हरकत करते हैं और अश्लील बातें करते हैं। मेरे फोन पर मुझे फोन करके अश्लील फोटो और अश्लील ऑडियो मांगते हैं। मेरा विद्यालय में आना मुश्किल कर दिया है। मैं इनको कई बार मना कर चुकी हूं कि मेरे साथ ऐसी बातें न करे। सर, मैं बहुत लाचार हो चुकी हूं और मैं अपने मां-बाप को भी नहीं बता सकती। मुझे स्कूल से हटा लेंगे।

मैंने शिकायत पेटी में भी सर प्रवीण की शिकायत लिखकर डाली। लेकिन आप तक नहीं पहुंची। सर, इन्होंने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी है और कहा कि किसी को बताने पर स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। मैंने अपने साथी के हाथ ऑडियो भी भेजी है और इस पत्र के द्वारा मैं लिखित रूप में शिकायत भेज रही हूं। आपसे अनुरोध है कि मुझे इंसाफ दिलाएं। मुझे इंसाफ चाहिए। सर मैं प्रवीण सर से बहुत परेशान हूं। सर मैं आत्म हत्या भी कर लूंगी। कृपा सर मुझे इंसाफ दिलाओ।’

आपके स्कूल की एक छात्रा…’

छात्रा की चिट्ठी पढ़ने के बाद डीसी ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की। बीते सोमवार (05 अगस्त, 2019) को जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एक टीम स्कूल के अंदर पहुंची। गहरी तफ्तीश के बाद प्रिंसिपल की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मामले में आरोपी टीचर पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। (और…CRIME NEWS)