तांत्रिक के चक्कर में पड़े एक परिवार ने अपने बेटे को पहचानने से भी इनकार कर दिया। हैरान कर देने वाला यह मामला दिल्ली के कौशांबी का है। दरअसल कौशांबी के पिपरी कोतवाली इलाके के खानपुर सतवां गांव के पास स्थित एक नदी से पुलिस को कुछ दिनों पहले एक युवक की लाश मिली थी।
लाश मिलने के बाद पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती उसकी पहचान करना था। पुलिस के मुताबिक युवक की उम्र 25 साल है। लाश मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस युवक की शिनाख्त करने के लिए विभिन्न थानों में किसी युवक के लापता होने से संबंधित रिपोर्टों को खंगाला।
बीते शनिवार (24 अगस्त, 2019) को तरनी-तरना गांव के रहने वाले एक परिवार के कुछ लोग मृतक युवक की शिनाख्त करने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। दरअसल इन लोगों ने अपने बेटे ओमप्रकाश के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।
मृतक युवक के हाथ पर ओपी गुदा हुआ था। युवक ने क्रीम कलर की शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहन रखी थी। डेड बॉ़डी को देखने के बाद इन सभी लोगों ने मृतक की पहचान ओमप्रकाश के तौर पर की। इसके बाद इन सभी ने पुलिस स्टेशन और पोस्टमार्टम हाउस में लाश की पहचान को लेकर कागजी कार्रवाई भी की।
लेकिन तब ही परिवार के एक सदस्य ने वहां से किसी तांत्रिक को फोन कर ओमप्रकाश की लाश मिलने की बात कही। लेकिन तांत्रिक ने फोन पर परिवार वालों से कहा कि ओमप्रकाश अभी जिंदा है।
तांत्रिक की बात सुनते ही परिवार वाले पुलिस के सामने अपनी बातों से मुकर गए। परिवार वालों ने मृतक के ओमप्रकाश होने से अचानक इनकार कर दिया।परिवार वालों के बदले रवैये को देख कर पुलिस भी चौंक गई। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है। (और…CRIME NEWS)
