whats app पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आपत्तिजनक वीडियो के लेकर सरकार की तरफ से कानून भी बनाए गए हैं और कई बार ऐसे मामलों में कार्रवाई भी हुई है। अब whats app पर पशु के साथ क्रूरता का एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है। कथित तौर पर इस वीडियो में एक तांत्रिक एक बंदर का सिर काट थैले में रखता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में लोगों में काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि क्योलड़िया में एक तांत्रिक ने जादू-टोना और तंत्रमंत्र के लिए बंदर की हत्या कर दी। एक शख्स ने हत्या के वक्त तांत्रिक का वीडियो बना लिया और उसे विभिन्न whats app ग्रुप में भेजा।
अलग-अलग whats app ग्रुप में वायरल यह वीडियो करीब 1.22 सेकेंड का है। वीडियो में कथित तौर पर नजर आ रहा है कि तांत्रिक बंदर के सिर पर गड़ासे से कई वार करता है। बंदर का सिर जब धड़ से अलग हो जाता है तो वो सिर को एक थैले में रकखर वहां से चल देता है जबकि धड़ को वहीं पर छोड़ देता है। कहा जा रहा है कि यहां तांत्रिक को ऐसा करते हुए वीडियो को बनाने वाले के अलावा दो अन्य लोगों ने भी देखा है। इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों में आक्रोश है और यहां बजरंग दल ने थाने में तहरीर देकर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले पशु क्रूरता की धाराओं में केस दर्ज किया है और इसकी तफ्तीश में जुट गई है।
खबर यह भी है कि वीडियो के वायरल होने और थाने में केस दर्ज होने की खबर आरोपी तांत्रिक मूलचंद उर्फ मुल्लू को भी लग गई है। कार्रवाई होने के डर से आरोपी मूलचंद अपने परिवार समेत फरार हो गया है। उसके घर पर ताला जड़ा हुआ है। घटना के बाद गुस्साए लोग आरोपी तांत्रिक की अविलंब गिरप्तारी की मांग कर रहे हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने वीडियो की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। (और…CRIME NEWS)
