कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। कई लोग इस वायरस की भयावहता को समझते हुए कोरोना के खिलाफ बताए गए जरुरी सरकारी नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग इन गाइडलाइंस की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। बुधवार को पुलिस ने Chembarambakkam स्थित EVP film city को सील कर दिया क्योंकि यहां मनाही के बावजूद BIGG BOSS की शूटिंग चल रही थी। कोरोना महामारी को देखते हुए तमिलनाडु में सरकार ने फिल्म और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। आपको बता दें कि Bigg Boss Malayalam के 8 क्रू मेंबर्स पहले से ही कोरोना पॉजीटिव पाये गये थे। हालांकि यह पॉजीटिव लोग प्रतिभागियों के सीधे संपर्क में नहीं थे। लेकिन यह लोग दूसरे प्रोडक्शन हाउस के सदस्यों के संपर्क में थे। यह सभी लोग अब क्वारन्टाइन है।
बुधवार को रेवेन्यू डिविजनल ऑफिसर, थिरुवल्लुर, प्रीति पार्कवी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों, कैमरामैन और तकनीकी कर्मचारियों समेत अन्य सदस्यों को प्रोडक्शन हाउस से बाहर निकाला। इसके अलावा नियमों के मुताबिक परिसर को सील भी कर दिया गया।
रेवेन्यू डिविजनल ऑफिसर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘प्रतिबंध के बावजूद शूटिंग जारी थी। हमने उसे खाली कराया और परिसर को नियमों के मुताबिक सील कर दिया।’
ऑफिसर ने कहा कि FEFSI की यूनियन प्रेसिडेंट आर के सेल्वामणि ने पहले ही एक बयान जारी कर कहा था कि कोई फिल्म या छोटे पर्दे से संबंधित किसी धारावाहिक की शूटिंग नहीं होनी चाहिए। हम सेट के अंदर गए थे और हमने देखा कि शीशे के दरवाजों के उस तरफ लोग मौजूद थे और सेट पर लोगों को खाना भी सर्व किया जा रहा था।’
बताया जा रहा है कि बिग बॉस के 95 एपिसोड की शूटिंग हो चुकी थी और 5 दिनों की शूटिंग कि इजाजत देने कि वो मांग कर रहे थे लेकिन हमने इनकार कर दिया। इनमें से सभी को उस वक्त पीपीआई किट दिया गया और तुरंत सेट छोड़ कर जाने के लिए कहा गया। सेट को सील कर हमने 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।
प्रतिभागियों को एक निजी होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रोडक्शन हाउस को कहा गया है कि वो सभी को ई-पास मुहैया कराएं ताकि वो सभी केरल वापस जा सकें। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के जरिए बताया गया है कि बिग बॉस की शूटिंग के लिए खास सेट तैयार किया गया था। 14 प्रतिभागियों के जरिए यह शूटिंग की जा रही थी। इस मामले में TamilNadu Disaster Management Act के उल्लंघन करने के आरोपों में केस दर्ज किया गया है।

