तमिलनाडु में इरोड जिले के गोबीचेट्टिपलायम के निकट एक दंपति ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद आत्महत्या कर ली। बच्चों की भी बृहस्पतिवार को मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सिरुवलूर गांव के निवासी और वेल्लनकोइल में एक निजी परिधान फैक्टरी के कर्मचारी धनसेकरन (36) और उनकी पत्नी बालमणि (29) अपने 10 और 7 साल के दो बच्चों के साथ रह रहे थे और उनके दोनों बच्चे एक स्थानीय स्कूल में पढ़ रहे थे।

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की खैर नहीं, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ‘नायक’ ने संभाली कमान, नाम से ही कांपते हैं अपराधी

पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि दंपत्ति के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। बुधवार की रात उन्होंने जहर खा लिया और साथ ही कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर बच्चों को भी पिला दिया। बच्चों ने थोड़ी मात्रा में इसे पीने के बाद उसे थूक दिया और पड़ोसियों को पूरे मामले की जानकारी देने के लिए घर से बाहर भागे।

पुलिस ने यह भी बताया कि पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दंपत्ति को बेहोश पाया। उन्होंने फौरन सिरुवलूर पुलिस को सूचित किया और परिवार के सभी चार सदस्यों को पेरुंदुरई के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन आपातकालीन उपचार के बावजूद दंपत्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चों को बृहस्पतिवार की सुबह कोयंबटूर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

सीढ़ी से एंट्री, गैलरी का CCTV गायब, ऑटो से पहुंचे अस्पताल… सैफअली खान हमले से जुड़े 5 अनसुलझे सवाल, पुलिस ने दी नई जानकारी