‘मेरी मौत की सजा उसे जरूर दिलाना’। एक अभिनेत्री ने इतना लिखकर अपनी जीवन लीला का अंत कर लिया। सवाल यह है कि वो किसे सजा दिलाना चाहती थीं और आखिर क्यों इस अभिनेत्री ने मौत को गले लगा लिया? तमिल फिल्मों की अभिनेत्री याशिका बीते बुधवार (13 फरवरी, 2019) को पेरावल्लूर के जीकेएम कॉलोनी में स्थित अपने घर में मृत मिलीं। तिरुपुर की रहने वाली याशिका ने कुछ टीवी धारावाहिकों में काम किया था और इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘मन्नार वगियारा’ में छोटा सा किरदार भी निभाया था। मौत को गले लगाने से पहले याशिका ने अपनी मां को एक व्हाट्सऐप मैसेज भेजा था और मोहन बाबू पर खुद को टॉर्चर करने तथा शादी से इनकार करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं अपने अंतिम मैसेज में अभिनेत्री ने अपनी मां से कहा था कि ‘मेरी मौत की सजा उसे जरूर दिलाना।’

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहन बाबू पिछले चार महीने से एक सेलफोन सर्विस फर्म में काम करते हैं। पेरावल्लूर में एक किराये के मकान में पिछले चार महीने से मोहन बाबू और याशिका लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। लेकिन घटना से चार दिन पहले इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मोहनबाबू ने यह मकान छोड़ दिया था। जिसके बाद अकेले रह रही अभिनेत्री याशिका पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान भी थी। बहरहाल अभिनेत्री की मौत से उनके घरवाले काफी परेशान हैं।

इधर TNM से बातचीत करते हुए K5 पेरावल्लुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और मोहन बाबू की तलाश की जा रही है। मोहन बाबू का पता चलने के बाद ही इस मौत की असली सच्चाई सामने आ पाएगी। बता दें कि याशिका का असली नाम Mary Sheela Jebarani था। फिल्म ‘मन्नार वगियारा’ में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए याशिका ने वाहवाही भी बटोरी थी।

(CRIME की और खबरें पढ़ें)