यूपी के सुलतानपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां एक शख्स की उसके जीजा ने गोली मारकर हत्या की दी। शख्स एक शादी में शामिल होने पहंचा था, इसके बाद वह बहन से मिलने के लिए उसके घर गया था घटना सुलतानपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की है। हत्याकांड के बाद से इलाके में दहशत है।

दरअसल, बहन के घर गए एक शख्स की उसके जीजा ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रशांत सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत कटहल वाली बाग के निकट सम्पत्ति विवाद को लेकर रमेश चंद्र अग्रहरि (42) को उसके जीजा संतोष अग्रहरि ने बृहस्पतिवार की रात गोली मार दी। आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसने मेरे भाई को मारा है, उसे फांसी दो या काट दो

सीओ ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई और जांच की जा रही है। इसके पहले पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, एएसपी अखण्ड प्रताप सिंह, सीओ सिटी प्रशांत सिंह अस्पताल भी गए। पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश चंद्र अग्रहरि बल्दीराय थाना क्षेत्र के नरसड़ा लंगड़ी का मूल निवासी है, वह दिल्ली में रहता था। आज एक शादी समारोह के लिए वह शहर आया था और फिर बहन के घर गया था। अस्पताल में मृतक की बहन ने हत्या के आरोपी पति के लिए फांसी की सजा की मांग की। बहन का कहना है कि उसने मेरे भाई हो मारा है, उसे काट दो या फांसी की सजा दे दो।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक युवक ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में फांसी लगा ली। वह गर्लफ्रेंड की धमकी से परेशान था।