पिछले साल फऱवरी के महीने में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश को बड़ा नुकसान हुआ था। अब इसी पुलवामा अटैक की तरह दोबारा अटैक करने की धमकी एक छात्र ने दी तो सभी चौंक गए। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है। जानकारी के मुताबिक यहां स्थित एक स्कूल के मैनेजर अनिल कुमार सिंह को बीते शुक्रवार की रात एक पत्र मिला था।

किसी ने उनके घर में यह खत बाहर से फेंका था और वो फरार हो गया था। इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद अनिल कुमार सिंह हैरान रह गए। खत में लिखा था कि ‘पुलवामा हमले की तरह स्कूल और तुम्हारे मकान को बम से उड़ा दूंगा।’ स्कूल और घर को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिलने से घबराए स्कूल मैनेजर ने तुरंत इसकी शिकायत नजदीकी थाने में की। शिकायत मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।

इधर बीते मंगलवार को स्कूल में एक छात्र ने मैनेजर को फिर से एक खत थमाया। इस चिट्ठी में लिखा था कि ”तुम माने नहीं, पुलिस को सूचना दे दी। अब अगर स्कूल को बम से बचाना है तो दो लाख रुपये देने पड़ेंगे।’

मैनेजर ने तुरंत इस बात की शिकायत दोबारा पुलिस वालों से की। इस बार पुलिस ने खत देने वाले नाबालिग छात्र से कड़ाई से पूछताछ शुरू की। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र ने जल्दी ही यह बात कबूल कर ली कि उसने ही पुलवामा बम अटैक की तरह स्कूल में बम पटकने की बात कही थी।

हालांकि शुरू में उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश भी की। लेकिन जल्दी ही पुलिस ने जब दोनों चिट्ठियों के अक्षर का मिलान किया तो छात्र की होशियारी का पता चल गया। साथ ही साथ पुलिस ने उस कॉपी को भी बरामद कर लिया जिसके पन्ने फाड़कर इस छात्र ने धमकी भरे पत्र लिखे थे।

बताया जा रहा है कि यह छात्र दिन में अखबार बांटने का काम भी करता है। छात्र ने पैसे कमाने के लिए इस हरकत को अंजाम दिया था। चूकि स्कूली छात्र अभी नाबालिग है लिहाजा पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया है।