ग्रेटर नोएडा में ग्यारहवीं क्लास के छात्र के साथ कुकर्म किये जाने का मामला सामने आया है। गंभीर बात यह भी है कि कुकर्म करने का आरोप पीड़ित लड़के की क्लास में पढ़ने वाले 2 छात्रों समेत कुल तीन लोगों पर लगा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते गुरुवार की है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10.30 मिनट पर स्कूल की पहली पीरियड खत्म होने के बाद छात्र के क्लास में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र ने उसे बताया कि उसके भाई को मंदिर के बाहर किसी ने गोली मार दी है।
इस लड़के ने उससे कहा कि उसका भाई मंदिर के बाहर सड़क पर पड़ा हुआ है और उसके शरीर से काफी खून निकल रहा है। उसने उससे यह भी कहा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की जरुरत है। सहपाठी की बात सुनकर लड़का चौक गया और तुरंत उसके साथ मंदिर की तरफ चल पड़ा। पीड़ित लड़के ने जो शिकयात थाने में दर्ज कराई है उसके मुताबिक इसके बाद वो लड़का उसे लेकर एक दुकान में गया यह दुकान पहले से बंद पड़ा था।
इस दुकान के अंदर छात्र की कक्षा में पढ़ने वाला एक और छात्र पहले से ही मौजूद था। इसके अलावा यहां एक अज्ञात लड़का भी था। पुलिस के मुताबिक छात्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि इन सभी ने मिलकर उसके साथ पहले जोर जबरदस्ती की फिर उसकी बेल्ट से पिटाई भी की। इतना ही नहीं इन सभी ने मिलकर जबरदस्ती उसे कुछ नशीला पदार्थ सूंघने के लिए दिया।
नशीला पदार्थ सूंघाने के बाद लड़के के साथ कुकर्म भी किया गया। इसी दिन स्कूल के अंदर जाने पर इस छात्र का इनमे से एक सहपाठी के साथ बैठने को लेकर विवाद भी हुआ। इस लड़के ने पीड़ित छात्र को गालियां भी दी। इसके बाद घर जाकर पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। बच्चे की बात सुनकर परिजन दंग रह गए।
[bc_video video_id=”5812626422001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उन्होंने तुरंत थाने में जाकर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस मामले के सभी आरोपी अभी नाबालिग हैं। इसलिए पुलिस ने इन सभी पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की है और कानून के मुताबिक कार्रवाई में जुटी है। (और…CRIME NEWS)
