मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ऐसे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा जो बोलचाल में बिल्कुल शालीन था और उसे देखकर भी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि इसने 33 हत्याओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो आला अफसरों के भी रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी ने बताया कि उसने 33 ट्रक ड्राइवरों या उसके हेल्पर्स को मौत के घाट उतारा है। आरोपी ने पुलिस को भी सबके कपड़े और पहचान तक भी बताई।
इस सीरियल किलर का नाम था- आदेश खामरा। खामरा दोपहर में भोपाल के नजदीक एक दर्जी की दुकान में सिलाई का काम करता था। यहां तक कि वह आसपास के लोगों से भी बिल्कुल खुश होकर मिलता था। यही वजह थी कि किसी को भी उसकी कालू करतूतों की भनक नहीं लग पाई। ये पूरा सिलसिला शुरू हुआ था देश के अलग-अलग हिस्सों में लाशों के मिलने से। ये सभी हत्याएं एक ही तरीके से की गई थीं।
कुछ लाशें बिहार, महाराष्ट्र के इलाकों में मिली थी। दरअसल खामरा पहले ट्रक ड्राइवरों को मारता था और फिर उन्हें ले जाकर नदी में फेंक देता था जिससे वह लाशें तैरकर दूसरी जगह पर पहुंच जाती थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह पहले ट्रक ड्राइवरों से दोस्ती करता था और शरब पिलाने का लालच देता था। शराब में जहर या नशीली दवाई मिलाकर उनकी हत्या कर देता था।
ट्रक ड्राइवर्स के बारे में थी पूरी जानकारी: पुलिस ने बताया था कि आदेश खामरा कोई अकेला नहीं था। इन लोगों के ग्रुप में कई अन्य लोग भी शामिल होते थे। ये लोग पहले ढाबे पर बैठते और ट्रक ड्राइवरों से दोस्ती करने का प्लान बनाते थे। दोस्ती करने के बाद वह ट्रक ड्राइवरों को विश्वास दिलाकर शराब पिलाते थे। जिसके बाद हत्या कर उनका सारा सामान लूट लेते थे और मौके से फरार हो जाते थे। बाद में लूटा हुआ सामान बाजार में बेचते थे। इन लोगों का निशाना ट्रक ड्राइवर या उनका हेल्पर हेता था।
पुलिस के लिए आदेश खामरा को पकड़ना भी कोई आसान नहीं था। वह इस घटना की भनक लगने के बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर भाग गया था। वह मूल रूप से यही का रहने वाला था। भोपाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई थी। इसके बाद आरोपी को यहां के मैदानी इलाके से पकड़ा गया। पुलिस भी ये जानकर हैरान रह गई थी कि उसे सभी ड्राइवर्स के बारे में पूरी जानकारी थी और वह इनमें से किसी को भी नहीं भूला था।