फिल्म इंडस्ट्री में इस अभिनेत्री ने अपनी फिल्मों से बड़ा नाम कमाया। बेहतरीन एक्टिंग की वजह से यह अभिनेत्री प्रशंसकों के बीच ड्रीमगर्ल भी कही जाती थी। हम बात कर रहे हैं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बी ग्रेड एक्ट्रेस भुवनेश्वरी की। भुवनेश्वरी तिरुनेलवेली के शंकरनकोविल की रहने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वरी ने रानी अन्ना सरकारी कॉलेज से बी.कॉम से पढ़ाई की थी। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि भुवनेश्वरी का जन्म 4 जून 1975 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हुआ था। उनके नाम से बना एक फेसबुक पेज यह भी बताता है कि उनकी मातृभाषा हिंदी थी।

भुवनेश्वरी ने एड फिल्मों से करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल्स में छोटी-मोटी भूमिकाएं करने के ऑफर मिले। साल 2002 में एक गलतफहमी की वजह से पुलिस ने भुवनेश्वरी को देह व्यापार के आरोप में गिरप्तार कर लिया था। जब वो जमानत पर बाहर आईं तो उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया। साल 2003 में निर्देशक शंकर ने भुवनेश्वरी को फिल्म ‘BOYS’ में एक वेश्या का किरदार निभाने का ऑफर दिया। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से भुवनेश्वरी को काफी पहचान मिली थी और फिल्म इंडस्ट्री में उनके काफी प्रशंसक भी हो गए। इसके बाद भुवनेश्वरी ने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों तथा टीवी सीरियल्स में बोल्ड और बिंदास भूमिकाएं निभाई। इनकी प्रमुख फिल्मों में –
Donga Ramudu & Party (2003), Sema Ragalaiand (2004) Gudumba Shankar (2004), Konchem Touchlo Vunte Cheputanu (2005), Nuwante Naakistam (2005), Hello Premistara (2007), Kurkure (2008), Pinchu Manasu (2009), Vattapparai (2009), Nagaram (2010), Ranga The Donga (2010), Agarathi (2011), Gaali (2013), Sravya (2013) इत्यादि शामिल हैं।

कहा जाता है कि फिल्मों में काम करते-करते भुवनेश्वरी की पहचान कई राजनीतिज्ञों से भी हो गई थी। साल 2008 में अचानक भुवनेश्वरी को चेन्नई में पुलिस ने देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरप्तार कर लिया था। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई थी। जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री के खिलाफ उनके पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने चेन्नई के शास्त्री नगर में स्थित उनके अपार्टमेंट में छापेमारी की थी। उस वक्त भुवनेश्वरी की गिरप्तारी से कॉलीवुड और टॉलीवुड सन्न रह गई थी। उस वक्त पुलिस ने अपनी शुरुआत जांच में कहा था कि अभिनेत्री भुवनेश्वरी एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट में शामिल हैं और कई फिल्म हस्तियां भी उनके ग्राहक थे। हालांकि इस मामले में अभिनेत्री ने क्लीन चिट हासिल किया और आगे चलकर उन्होंने फिल्में भी कीं। (और…CRIME NEWS)