जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है, यहां पन्द्रथन इलाके में पति-पत्नी और तीन बच्चों सहित पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। परिवार मूल रूप से बारामूला जिले का रहने वाला था। किराए के मकान में ठंड से बचने के लिए हीटर चालू था। कथित तौर पर हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दुख जताया है। मंत्री ने हीटर, ब्लोअर आदि उपकरओं को इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अचानक सभी बेहोश हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हीटर से निकली वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से यह हादसा हुआ है।
LPG हीटर न करें इस्तेमाल
मंत्री ने लोगों से कहा कि वे सर्दी में हीटर का इस्तेमाल करते समय हमेशा सावधानी बरतें। लोगों का सरकार द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करना चाहिए। कई बार लोग अनजाने में LPG हीटर का इस्तेमाल करते हैं, ये हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा करते हैं। अगर कमरा बंद होता है और फ्रेश हवा पास नहीं होती तो इस तरह के हीटर जानलेवा साबित हो जाते हैं। लोगों का इस तरह के हीटर का उपयोग करना चाहिए जिनसे निकलने वाला गैस उस जगह या कमरे के बाहर होता है।
इन बातों का रखें ध्यान-
- आप अच्छे ब्रांड का हीटर ही चुनें
- हीटर लोगों से और चीजों से दूर रखें
- ओवरहीट ना होने दें
- हीटर बहुत देर तक चलाने से एलर्जी और इंफेक्शन का डर
- हीटर को फ्लोर पर रखें
- हीटर को ऑन करके कहीं ना जाएं
- खिड़की या दरवाजा खोल कर रखें
नोट: यह सामाग्री सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है, अधिक जानकारी के लिए एक्पर्ट की राय लें।