तमिलनाडु के एक मंदिर में परिसर के अंदर शराब और मांस खाते दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो Sri Kolanjiappar Temple का है और मंदिर परिसर में शराब पी रहे दोनों युवक मंदिर के ही कर्मचारी हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बताया जा रहा है कि इस मंदिर की देखरेख का जिम्मा Hindu Religious and Charitable Endowments (HR and CE) विभाग के पास है। यह मशहूर मंदिर Virudhachalam में स्थित है।
लॉकडाउन के दौरान मंदिर में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। मंदिर में फिलहाल सिर्फ पुजारी और जरुरी कर्मचारियों को ही आने की अनुमति है। वीडियो में नजर आ रहे दोनों कर्मचारियों की पहचान पुलावर शिवराजन और शिवकुमार के तौर पर हुई है। शिवकुमार मंदिर का वॉचममैन बताया जा रहा है। वीडियो में यह दोनों मंदिर के ‘nandhavanam’ गार्डेन में मांस खाते और शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में एक शख्स हिरण का मांस ऑफर कर रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस मामले में एक्शन भी लिया गया है। मंदिर के एग्जक्यूटिव ऑफिसर मरिमुथू ने कहा कि दोनों को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है और इस मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर के ही दो अन्य सदस्यों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आपको बता दें कि मंदिर के आसपास प्रबंधन द्वारा 21 हिरणों को रखा गया है। हालांकि पिछले 3 महीनों में यहां 9 हिरण मृत पाए गए हैं। बताया गया था कि फूड प्वॉयजनिंग की वजह से इनकी मौत हो गई थी। फिलहाल मंदिर परिसर में शराब और मांस कैसे आया? प्रबंधन इसकी जांच-पड़ताल कर रहा है।
