स्पेन में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कथित तौर पर ड्रग्स की तस्करी को अंजाम देने के लिए अंडरवाटर ड्रोन व अन्य डिवाइस बना रहा था। पुलिस ने मोरक्को से समुद्र के पार ड्रग्स की तस्करी के लिए बनाए गए तीन अंडरवाटर ड्रोन जब्त भी किए हैं। जिनमें से हर ड्रोन जिब्राल्टर के जलडमरूमध्य में 200 किलोग्राम तक ड्रग्स ले जाने में सक्षम था। इस मामले में स्पेन पुलिस ने कैडिज, मलागा और बार्सिलोना शहरों से आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

आपको बता दें कि, जिब्राल्टर जलडमरूमध्य समुद्र की एक संकरी पट्टी है जो मोरक्को को स्पेन से अलग करती है। पुलिस के मुताबिक, अंडरवाटर ड्रोन में से एक पूरी तरह से बन चुका था और दो पर अभी भी काम जारी था। ऐसा माना जा रहा है कि दो अन्य ड्रोन कोकीन की तस्करी के लिए एक फ्रांसीसी गिरोह को देने के लिए बनाए जा रहे थे।

इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पोलिसिया नैशनल ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा गया है, जब पानी के नीचे ड्रोन का इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जा रहा था। अधिकारियों ने आठ अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 145 किलोग्राम हशीश, 8 किलोग्राम मारिजुआना, 1.27 करोड़ नकद और छह बड़े हवाई ड्रोन भी जब्त किए जो पानी के नीचे 30 किमी की दूरी तय कर सकते हैं।

पुलिस का मानना है कि जीपीएस नेविगेशन सिस्टम से लैस इन अंडरवाटर ड्रोन व पनडुब्बियों को दुनिया में कहीं से भी तस्करों द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। इस गिरोह में हुई गिरफ्तारी एक पिता-पुत्र के जोड़ी है जिनमें से एक ट्रेंड हेलीकॉप्टर पायलट रहा, जिसे इस तरह के उपकरणों को बनाने में महारत हासिल थी।

अधिकारियों ने दावा किया कि गिरोह विशेष रूप से नशीली दवाओं को लाने- ले जाने के लिए अब हवा, जमीन और समुद्री सभी तरह के रास्तों को इस्तेमाल में ला रहे हैं। गिरोह इन उपकरणों की आपूर्ति डेनमार्क, इटली, फ्रांस और स्पेन के आपराधिक संगठनों को कर रहे थे।

ईएफई समाचार एजेंसी के अनुसार, जांच अधिकारियों ने करीब 13 अलग-अलग प्रकार के उपकरणों को जब्त किया है जिनमें दो तरह के कंटेनर हैं और उनमें 800 किलो तक का सामान रखा जा सकता है। स्पेन पुलिस करीब 14 महीनों से ऐसे गिरोह पर निगरानी रख रही थी।