मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पंचायत भवन के सामने शौच करने के आरोप में दो दलित बच्चों की हत्या कर दी गई। बता दें कि आरोप है कि दो लोगों ने कथित तौर पर बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला। सिरसौद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर एस धाकड़ ने बताया यह मामला भावखेड़ी गांव में बुधवार (25 सितंबर) को हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बच्चों को गंभीर चोटें आईं थीः आर एस धाकड़ ने बताया कि मरने वाले दोनों बच्चों की पहचान हो गई है। पुलिस ने उनकी पहचान 12 वर्षीय रोशनी और 10 वर्षीय अविनाश के रुप में की है। थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, पिटाई के बाद दोनों को गंभीर चोटें आईं थी और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बच्चों को लाठियों से पीटकर की हत्याः रिपोर्ट्स के आधार पर उन बच्चों की हत्या लाठियों से की गई है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर दोनों बच्चों की इतनी पिटाई की उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर यह कहा जा रहा है कि मरने वाले बच्चे रिश्ते में बुआ-भतीजे लगते थे। बता दें कि यह मामला तब का है जब वह सुबह सौच के लिए गए थे।

पुलिस को आरोपियों की तलाशः पुलिस ने बच्चों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में बयान देते हुए धाकड़ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश के गुना में कुछ महीने पहले एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या के आरोप में 13 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।