यूनाइटेड स्टेट के मिशिगन के शहर डेटरॉयट में पुलिस ने एक शख्स को सिलसिलेवार हत्याएं करने वाला संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि इसने तीन महिलाओं का कत्ल किया है। इस घटना के बाद से शहर में लोगों के अंदर खौफ भर कर गया है। जानकारी के मुताबिक मार्च के महीने से अब तक डेटरॉयट शहर के तीन सुनसान पड़े मकानों में तीन महिलाओं के शव मिले हैं। पुलिस को शक है कि एक ही सीरियल किलर और रेपिस्ट ने इन तीनों हत्याओं को अंजाम दिया है। इस मामले में बीते शुक्रवार (7 जून, 2019) को पुलिस ने एक शख्स को संदिग्ध मानकर उसे हिरासत में लिया है। हालांकि यह शख्स सीरियल किलर है या नहीं? अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है और ‘CNN’ के मुताबिक इस शख्स के खिलाफ अब तक चार्जशीट भी फाइल नहीं की गई है।
इस मामले में अभी जांच चल रही है और पुलिस जरुरी सूचनाएं जुटाने में लगी हुई है ताकि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके। डेटरॉयट के मेयर माइकल डगन ने कहा है कि उनके वॉलेन्टियर्स उन इलाकों पर नजर रख रहे हैं जहां इन महिलाओं का शव मिला था। सुराग की तलाश में करीब 40 पुलिस अधिकारियों ने इन तीनों खाली पड़े घरों की बारिकी से छानबीन भी की है। यहां प्रशासन को यह भी शक है कि ऐसे और भी मामले हो सकते हैं इसलिए यहां सभी खाली पड़े घरों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि ईस्ट-डेटरॉयट में ऐसे खाली पड़े 1,000 घरों की जांच के बाद उन्हें सील कर लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि सितंबर के महीने से यहां एक खास ऐप भी लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि अगर कोई इन घरों को खोलने या इनमें घुसने की कोशिश करे तो आसापास रहने वाले लोग इसकी जानकारी पुलिस को दे सकें।
पुलिस ने कहा है कि अब तक जिन तीन महिलाओं के कत्ल हुए हैं उनमें कई समानताएं हैं और तीनों कत्ल की कहानी आपस में एक-दुसरे से जुड़ी हुई है। पुलिस का कहना है कि यह तीनों महिलाएं सेक्स वर्कर हो सकती हैं। बता दें कि सबसे पहले मार्च 2019 में पुलिस को एक वीरान पड़े घर में एक महिला की लाश मिली थी। इसके बाद 24 मई और 5 जून को दो अन्य महिलाओं के शव अलग-अलग वीरान पड़े मकानों में मिले। यहां पुलिस ने वेश्याओं को सावधान करते हुए कहा है कि वो सुनसान पड़े घरों में ना जाएं। पुलिस को शक है कि कोई शख्स एक खास तरीके से हिंसा कर रहा है। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने यहां की सेक्स वर्करों से कहा है कि वो बिना हिचकिचाए उनसे मिलकर उन्हें सूचनाएं दे सकती हैं ताकि इन रहस्यमयी मौतों से पर्दा उठाने में उन्हें मदद मिल सके। (CRIME NEWS)

