जुर्म की किताब में इस हत्यारे का नाम जेफ्री दाहमर है। जेफ्री का जन्म 21 मई 1960 को हुआ था। कहा जाता है कि अमेरिका के इस कुख्यात सीरियल किलर ने सन् 1978 और 1991 के बीच 17 लोगों की हत्याएं की थी। 13 साल के अपने आपराधिक जीवन में जेफ्री दाहमर ने ज्यादातर अफ्रीकन-अमेरिकन, गे बार्स में आने वाले लोग, मॉल्स और बस स्टॉप के आसपास मौजूद लोगों को अपना शिकार उठाया। वो लोगों को पैसे और शरीरीक संबंध बनाने का लालच दिया करता था। युवकों से शरीरीक संबंध बनाने के बाद वो उन्हें ड्रग्स मिला हुआ एल्कोहल पीने के लिए देता था। इसके बाद वो दमघोंट कर अपने शिकार की हत्या कर देता था।
कहा यह भी जाता है कि शवों को क्षत-विक्षत करने वाला यह हत्यारा कई बार लाश से भी संबंध बना चुका था। यह अपने शिकार के सिर और उनके प्राइवेट पार्ट को काट कर रख लेता था। कई बार वो हत्या करते हुए और शवों को क्षत-विक्षत करते हुए अपनी तस्वीरें लेता था ताकि इस काम में वो ज्यादा से ज्यादा अनुभव हासिल कर सके। सन् 1991 में यह सनकी सीरियल किलर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे 16 बार उम्र कैद की सजा एक साथ हुई। साल 1994 में जेल में एक कैदी क्रिस्टोफर स्कारवर ने दाहमर की हत्या कर दी।
इस तरह पकड़ा गया सीरियल किलर: 22 जुलाई 1991 को दाहमर उस वक्त पकड़ा गया जब एक 32 साल का अफ्रीकन-अमेरिकन शख्स पुलिस अधिकारियों को सड़क पर भटकते हुए मिला। ट्रेसी एडवर्ड्स नाम के एस शख्स के हाथो में हथकड़ी लगी हुई थी। ट्रेसी ने पुलिस को बताया कि एक अजीबोगरीब शख्स ने उसे ड्रग्स दिया और उसकी यह हालत कर दी। उसी वक्त पुलिस दाहमर की तलाश में उसके अपार्टमेंट में पहुंची। दाहमर ने उस वक्त पुलिस को ट्रेसी के हाथो में लगी हथकड़ी की चाभी ऑफर की थी। लेकिन पुलिस वाले इस मामले की पूरी पड़ताल करने के लिए उसके घर के अंदर दाखिल हुए।
घर में मिली खोपड़ी: जब पुलिस ने दाहमर के घर के कोने-कोने को खंगाला तो वहां कई हैरान कर देने वाली चीजें मिलीं। पुलिस ने यहां से एक फोटो एल्बम बरामद किया। इस एल्बम में मानव शरीर के अंगों की तस्वीरें थीं। इंसानों के कई कटे सिर फ्रिज में रखे हुए थे। कम्प्यूटर के ऊपर दो खोपड़ियां रखी हुई थीं। बेडरुम के एक कोने में रखे एक बड़े से ड्रम के अंदर कई लाशें पड़ी हुई थीं जिनपर कैमिकल डाला हुआ था। इस बात के भी प्रमाण मिले की दाहमर अपने शिकार के कुछ अंगों को खाता भी था। दाहमर के पड़ोसियों ने उस वक्त जांचकर्ताओं और प्रेस को बताया था कि दाहमर के घर के अंदर से बदबू आती थी और जब वो इस बारे में उससे पूछते थे तो वो कहता था कि घर के अंदर खराब हो चुके मीट पड़े हैं। हैरानी की बात यह भी है कि दाहमर इस वीभत्स काम को अपने अपार्टमेंट के अंदर ही अंजाम देता था।
बता दें कि जेफ्री दाहमर का जन्म Milwaukee, Wisconsin में हुआ था। 4 साल की उम्र तक दाहमर एक खुशमिजाज और काफी ऊर्जावान लड़का था। इस उम्र में उसका एक जटिल ऑपरेशन हुआ था। इस ऑपरेशन के बाद दाहमर बिल्कुल अकेला रहने लगा और उसके स्वभाव में जबरदस्त बदलाव भी हुए। जानकारी के मुताबिक 14 साल की उम्र से ही दाहमर ने कुछ छोटे-मोटे क्राइम किए। दाहमर ने जून 1978 में पहला मर्डर किया था और उस वक्त वो ग्रेजुएशन कर रहा था। (और…CRIME NEWS)

