यह रेपिस्ट महिलाओं और लड़कियों को पकड़ने के बाद उन्हें उन्हीं के कपड़ों में बांध देता और फिर उनके साथ रेप करता। रेप के बाद वो पकड़ा ना जाए इसके लिए वो अपने शिकार की बेरहमी से हत्या कर देता था। कई सालों तक उसके गुनाहों पर पर्दा पड़ा रहा लेकिन अब एक DNA टेस्ट के बाद इस सीरियल किलर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

साउथ कोरिया की पुलिस ने कहा है कि 30 साल पुराने इस सीरियल किलिंग के मामले में उन्होंने एक संदिग्ध की पहचान कर ली है। इस सीरियल किलर ने 9 महिलाओं और लड़कियों के साथ रेप के बाद उनकी हत्या कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि इस संदिग्ध का DNA क्राइम सीन के पास से इकठ्ठा किये गए डीएनए सैम्पल से मैच कर गया है।

वरिष्ठ अधिकारी Ban Gi-soo ने बताया कि साल 1986-1991 के बीच हुए इन हत्याकांडों की जांच की समय सीमा खत्म हो गई गई थी लेकिन इसके बावजूद इन वारदातों की जांच जारी थी।

यहां पुलिस ने इस संदिग्ध की पहचान को अभी तक उजागर नहीं किया है। हालांकि पुलिस की तरफ से बताया गया है कि यह संदिग्ध पहले से ही जेल में बंद है और उसने इन सीरियल किलिंग की वारदातों में खुद के शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है।

पुलिस ने साउथ कोरिया मीडिया को बताया कि 56 साल का यह संदिग्ध अपनी सिस्टर-इन-लॉ के साथ रेप और हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है। उसने इस कांड को साल 1994 में अंजाम दिया था।

आपको बता दें कि यहां साल 1986-1991 के बीच 10 महिलाओं और लड़कियों की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इन सभी घटनाओं को सियोल के होसॉन्ग में अंजाम दिया गया था। इस सीरियल किलर ने इन सभी को उन्हीं के कपड़ों से बांध कर उनके साथ रेप किया और फिर उनकी हत्या की थी।

आपको बता दें कि सीरियल किलिंग की इन वारदातों पर साल 2003 में एक फिल्म ‘Memories Of Murder’ भी बनी थी। यहां पुलिस ने कहा है कि वो इस संदिग्ध के डीएनए का मिलान सबूत के तौर पर इकठ्ठा किए गए कुछ और DNA से करेगी। (और…CRIME NEWS)