पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान में गिरफ्तार किए गए सीरियल किलर के खुलासे से पुलिस भी हैरान है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 2 महिलाओं की हत्या करने के बाद उनकी लाश से भी शारीरिक संबंध बनाए थे। वह पहले रेकी करता था और मीटर रीडिंग लेने के बहाने घर में घुसता था। इसके बाद चेन से महिलाओं का गला घोंट देता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कमरुजमान सरकार ज्यादातर मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं को निशाना बनाता था।  हालांकि, आरोपी के चंगुल से एक नाबालिग लड़की बचने में कामयाब रही। पुलिस को शक है कि आरोपी ने पूर्वी बर्धमान और हुगली जिले में 7 महिलाओं की हत्या की।

नाबालिग का किया यौन उत्पीड़नः एसपी भास्कर मुखर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘पिछले महीने आरोपी ने एक 16 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न और हत्या करने की कोशिश की, जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती है। नाबालिग की हालत गंभीर है।’ मंगलवार को पुलिस आरोपी को क्राइम स्पॉट पर ले गई और पूरी घटना रीक्रिएट की। एसपी भास्कर मुखर्जी ने बताया,’सरकार बिजली के मीटरों की रीडिंग लेने के बहाने घरों में दाखिल होता था। इसके बाद वह महिलाओं पर साइकिल की चेन और लोहे की रॉड से हमला करता था।’

National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

रिमांड पर लिया गया आरोपी: आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अब तक उसकी मानसिक स्थिति को ‘सामान्य’ पाया है। पुलिस ने बताया कि अकेले मई के महीने में तीन घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। 22 मई को पूर्वी बर्धमान के कलना में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। उसके ठीक पांच दिन बाद, ऐसी ही एक घटना पूर्वी बर्धमान के मोंटेश्वर में भी हुई। 30 मई को आरोपी ने अन्य महिला की हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गई।

परिवार और पड़ोसियों से की मुलाकातः पुलिस ने बताया कि हमने आरोपी के परिवार और पड़ोसियों से बात की। उनके हिसाब से आरोपी काफी शांत व्यक्ति है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने 27 जनवरी को अनुखल क्षेत्र में पुष्पा दास नाम की एक महिला की हत्या कर दी थी। वहीं, 4 अप्रैल को जिले के मेमारी पुलिस थाना क्षेत्र में रीता रॉय और ममता किश्कु की हत्या कर दी थी।