साउथ अफ्रीका के एक शहर स्वाने में एक कातिल बेखौफ सड़कों पर घूम रहा है। यहां लोगों में दहशत इस कदर भर गया है कि लोग अकेले कहीं भी आने-जाने से कतराने लगे हैं। इस कातिल के निशाने पर हैं यहां के ज्यादातर बेघर लोग। इसके बाद पुलिस ने यहां बेघर रह रहे लोगों से अपील की है कि वो रात के वक्त अकेले ना सोएं बल्कि ग्रुप में सोए। दरअसल बीते मंगलवार (18 जून, 2019) को पुलिस ने यहां सनीसाइड इलाके में चौथे व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस इस मामले में उस कातिल की पहचान करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है जिसने अब तक 4 अधेड़ उम्र के लोगों की हत्या की है। पुलिस ने जिस चौथे शख्स की लाश फुटपाथ से बरामद की है उसके बारे में कहा जा रहा है कि वो भी बेघर ही था।
पुलिस के प्रवक्ता कैप्टन डेनियल माविमबेला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले महीने से लेकर अब तक यहां 4 लोगों की हत्या हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि यह रहस्यमयी किलर ज्यादातर बेघर लोगों को अपना निशाना बना रहा है। अनुमान के मुताबिक स्वाने में करीब 6,000 बेघर लोग फुटपाथ या अन्य किसी जगह पर रहते हैं। पुलिस ने इन सभी लोगों को सचेत रहने और ग्रुप में ही सोने की सलाह दी है।
अभी तक इस मामले में यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्यारा आखिर इन लोगों की हत्या क्यों कर रहा है? अभी तक की जांच में यह पता चल सका है कि मरने वालों के सिर के पिछले हिस्से में गहरे जख्म के निशान दिए गए हैं। सभी मौतों में कई समानताएं मिलने के बाद से पुलिस इसे सीरियल किलिंग के एंगल से भी देख रही है और इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। एक तरफ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तो दूसरी तरफ जांचकर्ताओं ने यहां रहने वाले लोगों से इस मामले में मदद भी मांगी है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर वो ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को जानते हैं या फिर उन्होंने इस कातिल को देखा है तो वो तुरंत उनसे संपर्क करें। (और…CRIME NEWS)

