‘सीनियर डॉगी बोल कुकर्म करते थे।’ 5 साल के मासूम लड़के ने जब अपनी मां को इस भयानक कांड के बारे में बताया तो उनके होश उड़ गए। साउथ अफ्रीका (South Africa) के अखबार ‘Sowetan’ से बातचीत करते हुए पीड़ित लड़के की मां ने बताया कि कुकर्म से पहले उम्र में बड़े चार लड़के उसे धक्का देकर क्लासरूम में ले गए। रेप के दौरान इनमे से एक लड़के ने कहा कि ‘तुम मेरे डॉगी हो।’
घर लौटने के बाद उनके बेटे का व्यवहार काफी बदल गया था। वो दूसरे लड़कों से लड़ाई-झगड़ा करने लगा और इतना ही नहीं घटना के एक हफ्ते बाद वो स्कूल जाने से भी मना करने लगा। इसके बाद मैं उसे एक स्थानीय क्लिनिक में ले गई। चिकित्सकों ने कहा कि बच्चे को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है…लेकिन मैं अपने बेटे को लेकर फिक्रमंद हूं।’
पीड़ित लड़के की मां का यह भी कहना है कि इस मामले में जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से शिकायत की तो उन्होंने इसे हल्के में लिया और कहा कि वो किसी तरह का केस इस मामले में नहीं करेंगे और उन्होंने जबरदस्ती उन्हें पुलिस के पास जाने के लिए कहा।
जोहानसबर्ग (Johannesburg) के नजदीक स्थित Ekurhuleni के Fakukhanya Primary School में हुई इस घटना के बाद लड़के के परिजन काफी चिंतित हैं। पीड़ित लड़के से 9 साल सीनियर इन छात्रों की करतूत ने यहां सभी लोगों को हैरान कर दिया है।
परिवार वालों का कहना है कि जब उनके बेटा स्कूल से छुट्टी होने के बाद भी काफी देर तक घर नहीं आया तो वो आशंकित हो गए। स्कूल से देर से घर पहुंचने के बाद उनके बेटे ने इस घटना के बारे में उन्हें बताया। 29 साल की इस महिला अब अपने बेटे के स्वास्थ्य औऱ सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।
यहां आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में 10 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी अपराध के लिए सजा नहीं दी जा सकती है। यहां किसी अपराध के लिए सजा पाने वाले अपराधी की उम्र 10 साल से ऊपर होनी चाहिए। इस मामले में सभी आरोपी लड़कों की उम्र 9 साल बताई जा रही है। (और…CRIME NEWS)

