पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक घर से महिला और उसकी बेटी की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। बताया जा रहा है कि ये दोनों ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार में मंत्री मलय घटक के बड़े भाई असीम घटक की पत्नी व बेटी थीं। मृतकों की शिनाख्त जयश्री घटक और नीलम घटक के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

2 साल पहले हो गई थी असीम की मौत: बता दें कि असीम घटक टीएमसी सरकार में मंत्री मलय घटक के भाई हैं। करीब 2 साल पहले असीम की मौत हो गई थी। उस दौरान वह दामोदर नदी में पूजा करने गए थे और पैर फिसलने के कारण नदी में डूब गए थे। गोताखोरों को कई दिन बाद उनका शव मिला था।

National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: देश-विदेश की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सब्जी वाले ने दी जानकारी: पुलिस के मुताबिक, महिला और उसकी बच्ची की मौत का मामला तब सामने आया, जब एक सब्जी वाले ने सोमवार सुबह (27 मई) उनका दरवाजा खटखटाया। बता दें कि असीम का घर आसनसोल के हिंदुस्तान पार्क एरिया में स्थित है।

 Bihar News Today, 28 May 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

मलय के दूसरे भाई को दी जानकारी: बताया जा रहा है कि घर से अजीब बदबू आने पर सब्जी वाले को कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उसने मलय घटक के दूसरे भाई को मामले की जानकारी दी। फिर पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

दरवाजा तोड़कर घुसे पुलिसकर्मी: मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी। वहां मां और बेटी की सड़ी-गली लाशें पड़ी थीं। आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।