मध्यप्रदेश के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप है कि वो नशे की सूइयां देकर अपने छात्रों के साथ कुकर्म करता है। एक पीड़ित छात्र ने अपने प्रिंसिपल के गंदे कारनामों की पोल खोल दी है जिसके बाद यहां खलबली मच गई है। इस छात्र ने थाने में इस बात की शिकायत की है और शिकायत की जांच के बाद प्रिंसिपल को गिरफ्तार भी किया गया है।
रायसेन जिले में स्थित इस स्कूल के पीड़ित छात्र का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल ने उसके साथ कई बार कुकर्म किया। छात्र के मुताबिक प्रिंसिपल उसे धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया करते थे। छात्र ने आरोप लगाया कि 10वीं तक पढ़ने के बाद वो डांस सीखने के लिए चित्रकूट चला गया। लेकिन जब-जब वो गांव आता था तब प्रिंसिपल उसके साथ कुकर्म किया करते थे।
पीड़ित छात्र का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने नशे का इंजेक्शन देकर स्कूल में कई अन्य छात्रों के साथ भी कुकर्म किया है। कच्ची उम्र से प्रिंसिपल के हवस का शिकार बन रहा यह बच्चा अब बालिग हो चुका है उसने सबसे पहले अपने परिजनों से यह पूरी बात बताई है। लड़के के माता-पिता ने गांव वालों की मदद से थाने में केस दर्ज कराया है और अब पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को पकड़ भी लिया है।
लड़के के परिजनों का यह भी कहना है कि जब प्रिंसिपल को अपने ऊपर हुई कार्रवाई के बारे में पता चला तो उसने उन्हें धमकी भी दी। पुलिस की जांच में यह बात भी खुलकर सामने आई है कि यह प्रिंसिपल साल 2017 से छात्र का यौन शोषण कर रहा था। अन्य छात्रों के शोषण के मामले में प्रिंसिपल पर जो आरोप लगे हैं उसकी भी जांच चल रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=Y9Ss3FFDPys
पुलिस का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल को फिलहाल जांच के बाद गिरफ्तर किया गया है। अगर जांच में उसपर लगे सभी आरोप सही पाए जाते हैं उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। (और…CRIME NEWS)
