मेरठ के सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके कथित बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी थी। लंदन में काम करने वाले सौरभ अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आए थे। इसी दौरान सौरभ राजपूत की 4 मार्च को हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में गीले सीमेंट के नीचे दबा दिया। सौरभ की मां रेणु देवी ने बताया कि 6 वर्षीय बेटी पड़ोसियों से कहती रही कि पापा ड्रम में हैं। बच्ची की बात सुनकर सभी के होश उड़ गए।
सौरभ की मां रेणु देवी ने किया खुलासा
इस बीच सौरभ की मां ने बड़ा दावा किया है। सौरभ की मां रेणु देवी ने बताया कि कैसे प्लास्टिक के ड्रम से उसके शव के टुकड़े बरामद किए गए। “उन्होंने (मुस्कान और साहिल) 4 मार्च को मेरे बेटे की हत्या कर दी और घूमने चले गए। घर के मालिक ने पहले उसे मरम्मत के लिए कमरा खाली करने को कहा था। जब वे वापस आए, तो उन्होंने कमरा खाली करने के लिए मजदूर भेजे। वे ड्रम नहीं उठा सके। जब उन्होंने उससे (मुस्कान से) पूछा कि उसमें क्या है, तो उसने जवाब दिया कि वह कबाड़ से भरा है।”
रेणु देवी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “उन्होंने (मुस्कान और उसके साथी साहिल) मेरे बेटे की हत्या कर दी और उसके बाद वो घूमने चली गई। उसने लाश को कमरे में बंद कर दिया। घर के मालिक ने उनसे (सौरभ और मुस्कान) कमरा खाली करने को कहा था। वो (मुस्कान और उसका साथी साहिल) लाश को ड्रम में डालने की कोशिश कर रहे थे। मजदूर उसे उठा नहीं सका और उससे पूछा कि अंदर क्या है? उसने कहा कि घर का कबाड़ है। ड्रम का ढक्कन अचानक खुल गया और मजदूरों को अंदर से लाश की बदबू आई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।”
हत्या के बाद बेड पर सौरभ का धड़ रख सोती रही मुस्कान, स्नैप चैट पर प्रेमी से बोली- पति का वध कर दो
‘पापा को ड्रम में रखा गया’
रेणु देवी ने आगे बताया, “पुलिस के आते ही जब तक वो (मुस्कान) अपनी मां के घर उन्हें बताने पहुंची, उसकी मां को पहले से सब पता था। लेकिन बातों को गुमराह करने के लिए उसने (मुस्कान की मां ने) कहा कि वो (मुस्कान) उनके पास ये बताने आई है कि उसने सौरभ को मार दिया है। मुस्कान की मां किसी वकील से मिली और कोर्ट पहुंच गई। बाद में पुलिस आई और परिवार (मुस्कान के) को अपने साथ ले गई। उन सभी (मुस्कान के परिवार) को उस लड़के (साहिल) के साथ फांसी पर लटका दिया जाएगा। उसे (सौरभ और मुस्कान की बेटी) इस बारे में पता है, क्योंकि पड़ोसियों ने हमें बताया कि बेटी ने (सौरभ और मुस्कान की बेटी) कहा था कि पापा को ड्रम में रखा गया है। सौरभ की बेटी ने शायद कुछ देखा होगा, तभी वह ऐसा कह रही है।”
मुस्कान और साहिल ने कबूला जुर्म
पुलिस के सामने दिए बयान में मुस्कान और साहिल ने इस बात को कबूला कि साल 2024 के नवंबर में ही सौरभ की हत्या की साजिश रची गई थी। इसके लिए दोनों नवंबर में कई जगहों पर जाकर जानवरों को दबाने वाले स्थानों को भी देखा था। दोनों सौरभ को रास्ते से हटाकर एक साथ रहना चाहते थे।