‘मेरी निगरानी में पत्रकार जमाल खशोगी को मारा गया…मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।’ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इस कबूलनामे के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि सऊदी के राजा बिन सलमान ने यह बात सामूहिक तौर पर नहीं कही है लेकिन अगले हफ्ते प्रसारित होने वाले PBS Documentary के हवाले से यह खबर आई है कि इस डॉक्यूमेंट्री में राजा ने पत्रकार की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
इस्तानबुल में सऊदी दूतावास में जाने-माने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सीआईए ने कहा था कि सलमान बिन ने ही हत्या का आदेश दिया था लेकिन सऊदी के अधिकारियों ने उस वक्त कहा था कि इसमें उनका कोई रोल नहीं है। पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद प्रिंस सलमान बिन की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंची थी। इस हत्याकांड के बाद से उन्होंने यूनाइटेड स्टेट और यूरोप की यात्रा भी नहीं की है।
PBS Documentary के प्रीव्यू को देखने के बाद यह बात सामने आई है कि इस डॉक्यूमेंट्री में प्रिंस मार्टिन स्मिथ से कहते हैं कि ‘यह मेरी निगरानी में हुआ…मैं इसकी पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं…क्योंकि यह मेरी निगरानी में हुआ।’ खशोगी की मौत के एक साल पूरे होने के बाद 1 अक्टूबर को ‘The Crown Prince of Saudi Arabia’ डॉक्यूमेंट्री प्रसारित भी की जाएगी।
इस डॉक्यूमेंट्री में जब स्मिथ ने प्रिंस से पूछा कि बिना उनकी जानकारी के यह कैसे हो सकता है…? प्रिंस मोहम्मद सलमान बिन इसपर कहते हैं कि…’हमारे यहां 20 मिलियन लोग हैं…3 मिलियन सरकारी कर्मचारी हैं।’ स्मिथ, प्रिंस से पूछते हैं कि क्या हत्यारों ने सरकारी जेट लिया था? इसपर क्राउन प्रिंस जवाब देते हैं कि ‘इन सब चीजों को देखने के लिए मेरे पास अधिकारी हैं…मंत्री हैं और वो सभी जिम्मेदार हैं।’
इस मामले में शुरू में सभी आरोपों से इनकार करने के बाद सऊदी अधिकारियों ने इस हत्या के लिए बदमाशों को जिम्मेदार ठहराया था। उस वक्त पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा था कि डिप्टी इंटेलिजेंस चीफ ने खशोगी की हत्या का हुक्म सुनाया था…उन्होंने हत्या से पहले हत्यारों से Skype पर बातचीत भी की थी।
आपको बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर 11 संदिग्धों पर ट्रायल शुरू किया गया था लेकिन इनमें से कुछ पर ही सुनवाई हुई। यूएन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रिंस मोहम्मद और सऊदी के वरिष्ठ अधिकारियों की जांच होनी चाहिए।
आपको बता दें कि वॉशिंगटन पोस्ट में कॉलम लिखने वाले जमाल खशोगी की हत्या पिछले साल 2 अक्टूबर को हुई थी। वो सऊदी दूतावास में अपनी शादी को लेकर कुछ पेपर हासिल करने गए थे। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हत्या के बाद उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे और बाद में दूतावास से उनका मृत शरीर भी गायब कर दिया गया था। आज तक खशोगी का मृत शरीर भी नहीं मिला।
https://www.youtube.com/watch?v=dK6xZiB78m8
कुछ समय पहले खशोगी की हत्या से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था। इस ऑडियो क्लिप में को लेकर दावा किया गया था कि इसमें खशोगी ने अपने हत्यारों से मरने से पहले अंतिम शब्द के तौर पर कहा था कि ‘मेरे मुंह मत बंद करो मुझे अस्थमा है।’ दावा यह भी किया गया था कि इस क्लिप में खशोगी को रेत कर काटे जाने की आवाज भी थी। (और…CRIME NEWS)

